Thursday , May 23 2024
Breaking News

Indian Railways: 1 अक्टूबर से बदल रहा है इन 28 ट्रेनों का टाइम टेबल, कहीं जाने से पहले पता कर लीजिये समय

Indian Railways: digi desk/BHN/ भारतीय रेलवे हर साल 1 अक्टूबर के दिन नया टाइम डेबल जारी करता है। इसमें कई ट्रेनों का टाइम बदला जाता है। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन इस साल कोरोना के मामले कम हैं और इंडियन रेलवे अपना नया टाइम टेबल जारी कर रहा है। इस बार 28 ट्रेनों का समय बदला गया है। पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के अनुसार यात्र‍ियों को सभी ट्रेनों का नया समय पहले पता करना होगा।

रेलवे के टाइम टेबल बदलने की चर्चा कई दिनों से हो रही थी और अब रेलवे ने इस पर अमल भी कर लिया है। पूर्वोत्‍तर रेलवे की 28 ट्रेनों की टाइम‍िंग में 1 अक्‍टूबर से बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अक्टूबर में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 28 ट्रेनों के बारे में जरूर जान लिजिए वरना आपको परेशानी हो सकती है।

इन 28 ट्रेनों का टाइम बदला

  1. ट्रेन नंबर 05013, जैसलमेर-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 4.55 की बजाय 5.05 पर पहुंचेगी।
  2. ट्रेन नंबर 03019, हावड़ा-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 9.00 बजे की बजाय 9.25 पर पहुंचेगी।
  3. ट्रेन नंबर 02040, नई दिल्ली-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 11.40 की बजाय 11.55 पर पहुंचेगी।
  4. ट्रेन नंबर 04690, जम्मूतवी-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर दोपहर 1.35 की बजाय 1.45 पर पहुंचेगी।
  5. ट्रेन नंबर 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर दोपहर 2.40 की बजाय 2.55 पर पहुंचेगी।
  6. ट्रेन नंबर 02091 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर रात 11.35 की बजाय 11.45 पर पहुंचेगी।
  7. ट्रेन नंबर 04126 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर सुबह 7.15 की बजाय 7.20 पर पहुंचेगी।
  8. ट्रेन नंबर 04616 अमृतसर-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर रात 8.30 की बजाय 9.05 पर पहुंचेगी।
  9. ट्रेन नंबर 05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर रात 8.30 की बजाय 9.05 पर पहुंचेगी।
  10. ट्रेन नंबर 02353 हावड़ा-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर सुबह 6.55 की बजाय 7.00 बजे पहुंचेगी।
  11. ट्रेन नंबर 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं.स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से दोपहर 11.45 की बजाय 11.15 पर छूटेगी।
  12. ट्रेन नंबर 05036 काठगोदाम-दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से सुबह 9.05 की बजाय 8.45 पर छूटेगी।
  13. ट्रेन नंबर 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से दोपहर 3.30 की बजाय 3.10 पर छूटेगी।
  14. ट्रेन नंबर 05314 रामनगर-जैसलमेर स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से रात 10.20 की बजाय 10.15 पर छूटेगी।
  15. ट्रेन नंबर 05356 रामनगर-दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से सुबह 10.10 की बजाय 10.00 बजे छूटेगी।
  16. ट्रेन नंबर 05059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं से सुबह 4.30 की बजाय 4.25 पर छूटेगी।
  17. ट्रेन नंबर 05028 गोरखपुर-हटिया स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.25 की बजाय 7.20 पर छूटेगी।
  18. ट्रेन नंबर 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 11.30 की बजाय 11.25 पर छूटेगी।
  19. ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से रात 10.45 की बजाय 10.40 पर छूटेगी।
  20. ट्रेन नंबर 05307 लखनऊ जं.-रायपुर स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से रात 10.45 की बजाय 10.40 पर छूटेगी।
  21. ट्रेन नंबर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 11.10 की बजाय 11.05 पर छूटेगी।
  22. ट्रेन नंबर 04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 11.10 की बजाय 11.05 पर छूटेगी।
  23. ट्रेन नंबर 09076 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से शाम 4.35 की बजाय 4.30 पर छूटेगी।
  24. ट्रेन नंबर 05022 गोरखपुर-शालीमार स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 1.50 की बजाय 1.40 पर छूटेगी।
  25. ट्रेन नंबर 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से सुबह 8.15 की बजाय 7.25 पर छूटेगी।
  26. ट्रेन नंबर 05333 रामनगर-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से सुबह 7.20 की बजाय 7.15 पर छूटेगी।
  27. ट्रेन नंबर 05034 बढ़नी-गोररखपुर स्‍पेशल ट्रेन बढ़नी से दोपहर 3.20 की बजाय 3.00 बजे पर छूटेगी।
  28. ट्रेन नंबर 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से शाम 6.20 की बजाय 6.15 पर छूटेगी।

अब होगा डिजिटल टाइम टेबल

रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉलों पर मिलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी रेल गाड़िया एक दृष्टि में (ट्रेन एट ए ग्लांस) की बजाय नया टाइम टेबल डिजिटल एट ए ग्लांस पर दिखेगा। रेल यात्रियों को इसी माध्यम से ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी मिलेगी। आईआरसीटीसी इसकी देखरेख करेगी। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने इस संबंध में सीएमडी आईआरसीटीसी को पत्र भी भेज दिया है।

About rishi pandit

Check Also

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र पटियाला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र की रैली में शामिल नहीं होंगे

पटियाला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने गृह क्षेत्र पटियाला में होने वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *