Virat kohli journey as t20 captain has been great he has also amazing record: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि, वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। उनकी इस घोषणा के बाद सारे कयासों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि, वर्ल्ड कप के बाद वो कप्तानी छोड़ देंगे। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेलेगी जो बतौर टी20 कप्तान भारत के लिए उनका आखिरी आइसीसी इवेंट होगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कप्तानी की बात करें तो उनका अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है और टीम इंडिया ने उनकी अगुआई में जानदार प्रदर्शन किया है।
विराट ने बतौर कप्तान जीते हैं 27 मैच
कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान अब तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया है जिसमें से उन्हें 27 मैचों में जीत मिली है जबकि 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से 2 मैच टाई हैं और 2 मैच का रिजल्ट नहीं आया था। उनके जीत का प्रतिशत 65.11 का रहा है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान भारत में कभी भी कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई।
टी20 में विराट ने विदेशों में भी दिखाया जलवा
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशों में 7 टी20 सीरीज जीते। साल 2017 में कप्तान बनने के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी तो वहीं 2020 में उन्होंने आखिरी टी20 सीरीज आस्ट्रेलिया में जीती।
विराट की कप्तानी में भारत की विदेशी धरती पर टी20 सीरीज में जीत-
- 2017 – श्रीलंका Sri Lanka
- 2018 – साउथ अफ्रीका
- 2018 – आयरलैंड
- 2018 – इंग्लैंड
- 2019 – वेस्टइंडीज
- 2020 – न्यूजीलैंड
- 2020 – आस्ट्रेलिया
वनडे व टेस्ट में बतौर कप्तान विराट का रिकार्ड
वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया की अगुआई 95 मैचों में की है जिसमें से उन्हें 65 मैचों मे जीत मिली है जबकि 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं एक मैच टाई रहा है जबकि दो का रिजल्ट नहीं निकला। इसके अलावा वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। विराट ने अब तक टेस्ट में भारत के लिए 65 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम इंडिया को 38 में जीत मिली है जबकि 16 मैचों में हार मिली है वहीं 11 मैच ड्रा रहे हैं।
बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा 1502 रन बनाए हैं तो वहीं कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में, आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने का कमाल किया है।