Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: जिले में मार्शल आर्ट कराते के जनक सिहान आर पी सिंह की जयंती मनाई गई

नम आंखों से याद किए गए, सम्मान समारोह के रूप में मनाई गई जयंती

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले को मार्शल आर्ट से परिचित कराने वाले सतना कराते के फाउंडर सिहान आर पी सिंह की जयंती रीवा रोड स्थित अशोका पैलेस मे जिला कराते परिवार, खिलाड़ियों, अभिभावकों और पदाधिकारियों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राज ललन सिंह, रविशंकर गौरी, शैंकी कैला, जी एस बघेल, भरत गुप्ता, पद्म रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, अंबुज सिंह बघेल आदि मंचासीन रहे। सर्वप्रथम स्वर्गीय आर पी सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रशिक्षक पदम रंजन मिश्रा ने बताया कि बड़े सर की जयंती सम्मान समारोह के तौर पर मनाई गई। 11वी कुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता और फेडरेशन कप में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान मंच द्वारा किया गया। हाल ही में संपन्न हुए भारत के सबसे बड़े नेशनल ई-काता टूर्नामेंट भाग लेने वाले एकेडमी के 16 प्रतिभागी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मेडल, विनिंग टी-शर्ट, और सर्टिफिकेट सम्मानित किया गया। साथ ही लॉकडाउन से पहले संपन्न हुई कराते और कुडो परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों को बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

कोरोना सेकंड वेब से अब तक आरपीएस मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग ग्रैंड चैंपियनशिप, ऑनलाइन कुडो स्टैंडिंग शैडो फाइट टूर्नामेंट, सबसे फिट कौन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
मंचासीन सभी पदाधिकारियों ने नम आंखों से स्वर्गीय आर पी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे जुड़ी हुई यादों को नए खिलाड़ियों को अभिभावकों से साझा किया। सतना में कराते स्थापना वर्ष 1986 से अब तक उनके संघर्ष, निरंतरता, जी तोड़ मेहनत और समर्पण का ही प्रतिफल है कि जिले का मार्शलआर्ट न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में अपना अहम स्थान रखता है। इस मौके पर जिले के सबसे वरिष्ठ प्रशिक्षक सेंसाई भरत गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय निर्णायक और कोच अंबुज सिंह को सतना जिला कराते का चीफ इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया। सेंसाई पद्म रंजन मिश्रा और मनीष मिश्रा ने माला पहनाकर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

स्वर्गीय आर पी सिंह के छाया चित्र के समक्ष नन्हे मुन्हे खिलाड़ियों ने केक काटा। कार्यक्रम मे गिरीश अग्रवाल, रामायण सिंह परिहार, राजनीत दिनकर, संयोग सिंह हरीश सिंह आदि पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे। स्वल्पाहार इसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About rishi pandit

Check Also

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024: अजय जडेजा की अजब सलाह, रोहित शर्मा बैटिंग ऑर्डर में आएं नीचे

नई दिल्ली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब एक महीने से भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *