Sunday , July 7 2024
Breaking News

बहला-फुसला कर नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

 

रामपुर पुलिस को मिली सफलता

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज। रामपुर बघेलान थानान्तर्गत ग्राम देवमऊ के बरछा टोला से लापता दस वर्षीय बालक को पुलिस ने कड़ी घेराबंदी कर नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक देवमऊ बरछा टोला निवासी बुजुर्ग फरियादी ने रामपुर बघेलान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका दस वर्षीय नाती शाम 5 बजे अपने दोस्त सूरज साकेत के साथ गांव में स्कूल के पास दुर्गा जी देखने गया था। इस बीच वह अचानक लापता हो गया। जब काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कोई खोज खबर न मिलने पर परिजन देर शाम थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लापता नाबालिग के साथी सूरज साकेत से जानकारी ली तो उसने बताया कि मारुति वैन जिसका नंबर एमपीबीए 6848 है उससे बब्लू खान उर्फ सेठ आया था तथा वह नाबालिग को बहला फुसला कर गाड़ी में बैठा कर ले गया है। इस जानकारी पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 862, धारा 363 के तहत कायमी कर तलाश शुरू कर दी। वारदात की जानकारी जब पुुलिस अधीक्षक को मिली तो उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन व श्रीमती हितिका वासल सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने तथा आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस ने इस संबंध में कड़ी घेराबंदी कर 2 घंटे के अंदर गुमशुदा अपह्रत बालक को बरामद कर लिया तथा आरोपी मो. फारुख उर्फ बबलू खान पिता मो.हारुन खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बनकुईंया थाना चोरहटा को भी गिरफ्तार में ले लिया। पुलिस ने वह वैन भी बरामद कर ली जिसमें नाबालिग के अपहरण की कोशिश की गई थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 6848 के गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया ।

नाबालिग को बरामद करने एवं अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र, चौकी प्रभारी छिबौरा, सहायक उपनिरीक्षकआबिद खान, प्रधान आरक्षक तुलसी, आरक्षक अनूप मिश्रा, आर, इन्द्रजीत अग्निहोत्री, के. पी. सिंह बघेल, नितीस यादव, गेदलाल पटेल,संदीप पांडेय, सायवर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *