सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के उचेहरा स्थित श्याम नगर में लो वोल्टेज बिजली ट्रिपिंग व कटौती से किसानों की फसल सूखने व लो वोल्टेज के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या के कारण परेशान होना पड़ रहा है। इसे लेकर श्याम नगर पथरोधा, खैरी, मजगामा, कुल गढ़ी, मानिकपुर इत्यादि गांव से लगभग 50 लोग इकट्ठा होकर नागौद विधायक के छोटे पुत्र पशुपतेंद्र सिंह के पास जाकर बिजली की समस्या को तत्काल हल करने की गुजारिश की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि बिजली की समस्या को तत्काल हल न करने की दशा में हम सभी लोग आपके घर की तालाबंदी कर देंगे। विकट समस्या को देखते हुए सभी लोगों को लेकर नागौद विधायक नागेंद्र सिंह के पास श्याम भवन नागौद पहुंचे व बिजली की समस्या उनके समक्ष रखी व तत्काल हल करने की बात कही गई।
इस दौरान विधायक ने लोगों की परेशानी को गहराई से लेते हुए बिजली विभाग के आला अधिकारियों को श्याम भवन बुलाकर कहा कि सब स्टेशन श्याम नगर में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई हर हाल में किसी भी स्थिति में आज ही करें। तब विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा खाना पूर्ति हेतु एक दिन का समय मांगा गया। अगले दिन पशुपतेंद सिंह उर्फ विक्की बाबा द्वारा बिजली विभाग के सभी अधिकारियों व ग्रामीण जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही तत्काल बाद ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से अटरा मंडल महामंत्री मइयादीन कुशवाहा, रावेंद्र शुक्ला, राम निरंजन कुशवाहा, छैल बिहारी कुशवाहा, खैरी सरपंच शशि शेखर सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान कुलगाड़ी से पप्पू सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।