Thursday , January 16 2025
Breaking News
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांजा तस्करी के मामले का खुलासा करते रीवा रेंज के आई उमेश जोगा एवं पुलिस टीम

Satna: सतना में पुलिस ने आधी रात दबिश दे कर जब्‍त किया 2 करोड़ 34 लाख का गांजा, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार 

  • रीवा रेंज के आई जी उमेश जोगा ने गिरोह की करतूतों का किया पर्दाफाश, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी रहे मौजूद

  • अँधेरे का फायदा उठा कर तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे

  • उत्तराखंड व रीवा के बदमाश दबोचे गए

  • 10 रूपये के फ़टे नोट में था डिलवरी का कोड

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ “ऑपरेशन ऑल आउट” के तहत सतना जिले की कोलगवा थाना पुलिस को बुधवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गांजे की बड़ी खेप बरामद की। इस दौरान पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को धर दबोचा. आरोपियों से बरामद किये गए गांजा का बाजार मूल्य2  करोड़ 34 लाख रूपये बताया जा रहा है। रीवा रेंज के आई जी उमेश जोगा ने गुरुवार की दोपहर गांजा तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया। आई जी ने बताया कि नारकोटिक्स तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे 2 करोड़ 34 लाख कीमत का 11 क्विंटल 70 किग्रा गाजा जब्त किया गया है। इसके साथ तस्करी में प्रयोग किया गया ट्रक भी जब्त किया गया है। जिसमे तीन उत्तराखंड, मप्र के रीवा के आरोपी  गिरफ्तार हो गए हैं जबकि उत्तरप्रदेश सहित अन्य जगह के तीन आरोपी फरार हैं। अंतरराज्यीय गैंग के लोग फिल्मी स्टाइल में 10 रुपये के नोट में कोड मिलान कर  गांजा की अंतरराज्यीय सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस ने गांजा तस्करी गैंग के सदस्य बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया जिला रीवा, प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा फरार मुख्य तस्कर मुरादाबाद निवासी बब्बू मुसलमान निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को भी आरोपी बनाया गया है, जो  फरार हैं। जबकि पुलिस ने 45 वर्षीय सुरेश यादव पिता शांति प्रकाश यादव निवासी उधम सिंह नगर उत्तराखंड, 44 वर्षीय राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव पिता राम शरण सिंह निवासी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड व 32 वर्षीय अरुण कुशवाहा पिता जगनंदन कुशवाहा बैकुंठपुर जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया है।

आई जी श्री जोगा एवं सतना पुलिस कप्तान के निर्देश पर पूरी रात अलर्ट रही पुलिस की टीम

पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह

आईजी उमेश कुमार जोगा ने बताया कि महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस विवेक जौहरी द्वारा समय-समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा उमेश जोगा के नेतृत्व में नारकोटिक्स के रैकेट के विरुद्ध आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ” ऑपरेशन ऑल आउट ” चलाया जा रहा है। रीवा जोन की ‘ नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार इस नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है। जिसके तहत बुधवार 02 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि में ट्रक क्रमांक एपी 16 टीजी 3247 को जब्त कर कुल 11 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

पुलिस ने जब्त गांजा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपये बताई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों  द्वारा उक्त गांजा भुवनेश्वर से मुरादाबाद के बब्बू मुसलमान के कहने पर सतना के अरुण कुशवाहा व बबलू कुशवाहा के लिए बैकुंठपुर ले जाने के लिए लाए थे। 01 सितंबर को सुबह 09 बजे के आसपास सतना ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच कर रात्रि होने का इंतजार करते रहे थे। रात्रि में बैकुंठपुर के लिए रवाना होते समय कृपालपुर ऐनिकट मोड़ के पास पुलिस टीम टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन्हे धर दबोचा।

10 रुपये के फटे नोट में था कोड, बब्बू मुसलमान ने किया था फिक्स 

पुलिस को आरोपियों की तलाशी पर 10 रुपये का आधा फटा नोट भी मिला। ये 10 रुपए के नोट में अंकित 6 अंक कोड था, जो मुरादाबाद के बब्बू मुसलमान ने फिक्स किया था। जैसे ही आरोपी अरुण कुशवाहा ने 10 रुपए का कोड नंबर वाला नोट ट्रक ड्राइवर को दिया वैसे ही ट्रक अरुण कुशवाहा प्रिंस साकेत और बबलू कुशवाहा के साथ ट्रक रीवा के लिए रवाना हो गया।

ट्रक में मुरमुरे के बोरों के नीचे 39 बोरों में कुल 11 क्विंटल 70 किग्रा गांजा छिपा रखा था

मुखबिर की सूचना पर पहले से तैयार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया। इसी दौरान रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बबलू कुशवाहा तथा प्रिंस फरार हो गए। जांच करने पर आरोपितों ने ट्रक में मुरमुरे के बोरों के नीचे 39 बोरों में कुल 11 क्विंटल 70 किग्रा गांजा छिपाकर रखा था जो भुवनेश्वर से मुरादाबाद के तस्कर बब्बू मुसलमान के द्वारा रीवा के बबलू कुशवाह के लिए तस्करी कर सप्लाई किया जा रहा था। इस संबंध में आरोपियोंके विरुद्ध थाना कोलगवा में अपराध क्रमांक 1041/21 धारा 8 / 20 बी व 29 एनडीपीसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *