Sunday , October 6 2024
Breaking News

LPG Cylinder Price:सितंबर महीने की पहली चोट, एलपीजी सिलेंडर महंगा, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत..!

LPG Cylinder Price Hike: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सितंबर माह की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने भी झटका देना शुरू कर दिया है। आज से देशभर में LPG सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए हो गई है, वहीं इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर का दाम 25 रुपए बढ़ाया गया था।

इस साल 190 रुपए महंगा हो चुका सिलेंडर

गौरतलब है कि इस साल जनवरी से अभी तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 190 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी, जो कि 884.5 रुपए तक पहुंच गई है। फरवरी में सिलेंडर की कीमत 719 रुपए तक पहुंच गई थी। इसके बाद LPG सिलेंडर की कीमत 15 फरवरी को 769 रुपए, 25 फरवरी को 794 रुपए, 1 मार्च को 819 रुपए, 1 अप्रैल को 809 रुपए, 1 जुलाई को 834.5 रुपए, 18 अगस्त को 859.5 रुपए हो गई थी।

हर माह की जाती है LPG कीमतों की समीक्षा

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर माह LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है और उसके बाद हर माह की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने या घटाने का फैसला किया जाता है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है, इसलिए LPG सिलेंडर की कीमतों में हर राज्य में थोड़ा बदलाव भी देखने को मिलता है। गौरतलब है कि फिलहाल केंद्र सरकार एक साल में 12 घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी देती है, अगर कोई ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर खपत करता है तो उन्हें बाजार मूल्य पर ही LPG सिलेंडर खरीदना पड़ता है।

देश में गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली-मुंबई में 884.5 रुपये

कोलकाता में 911 रुपये

चेन्नई में 900.5 रुपये

कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर दिल्ली में 1618 रुपए की जगह अब 1693 रुपए में बिक रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

21 भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 16 सौदों के जरिए जुटाए 93 मिलियन डॉलर का वित्त पोषण जुटाया

नई दिल्ली भारत में लगभग 21 स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 16 सौदों के जरिए लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *