Sunday , September 29 2024
Breaking News

Gold Price Today : घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़े, जानिये 24 कैरेट और 10 ग्राम के रेट

newdelhi/आज कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन भारतीय बाजार (50,520 रुपये) में सोने की कीमत में वृद्धि देखी गई, भारतीय बाजार में सोने की कीमत में 0.11 प्रतिशत की वैश्विक सोने की तुलना में 0.02 प्रतिशत की कम दर से वृद्धि हुई है। भारत में सोने की कीमत रुपये के परिवर्तन के साथ एमसीएक्स पर 50,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। भारत में हाजिर सोने की कीमत में 0.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी बीते सप्‍ताह देखी गई थी, जिसका मूल्य 50,510 से 50,520 रु के बीच था। हालांकि, यह पिछले हफ्ते के औसत 50,535.71 रुपये से भी कम था। इसके अलावा, भारतीय हाजिर बाजार में 24k सोने की कीमत रु 50,520 है। वैश्विक बाजार में कल की तुलना में आज सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत बढ़कर 1883.7 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया। पिछले 30 दिनों ( USD 1900.1) में देखे गए सोने के औसत मूल्य से यह मूल्य स्तर 0.07 प्रतिशतअधिक है। अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। चांदी 2.78 प्रतिशत बढ़कर 23.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई। इसके अलावा, प्लैटिनम की कीमत में तेजी देखी गई है। कीमती धातु प्लेटिनम 0.17 प्रतिशत बढ़कर 866.5 प्रति ट्रॉय औंस हो गया।

 स्वर्ण निर्यात में आई 57 फीसद की गिरावट

मौजूदा वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 की पहली छमाही में देश के स्वर्ण आयात में 57 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। स्वर्ण आयात देश के चालू खाते घाटे (CAD) में एक अहम स्थान रखता है। इसका कम होना चालू खाते घाटे की दृष्टि से एक अच्छी बात है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही अर्थात अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 के बीच देश का स्वर्ण आयात घटकर 6.8 अरब डॉलर (करीब 50,658 करोड़ रुपये) का रहा है। देश के स्वर्ण आयात में इस भारी कमी का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में कमी आना है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

About rishi pandit

Check Also

नवाचार के क्षेत्र में भारत नई ऊंचाइयों पर, वैश्विक सूची में 39 वां स्थान

नई दिल्ली  देश में नई प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *