सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उद्यानिकी में चयनित जिले के आदर्श विकासखंड रामपुर बघेलान मुख्यालय में सांसद गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में एक जिला-एक उत्पाद कृषक सह-संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर एसडीएम संस्कृति शर्मा, क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के चयनित आदर्श विकासखंड रामपुर बघेलान में चयनित फसल टमाटर के प्र-संस्करण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कृषक संगोष्ठी का शुभारंभ सांसद गणेश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि को आधुनिक व सशक्त बना कर ही देश की उन्नति व प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके माध्यम से स्थानीय वातावरण में सर्वाधिक उगाई जाने वाली फसलों को बढ़ावा दिया जा सके तथा किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होने किसान भाइयों से कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसको अपने कृषि कार्य में समाहित करें, तभी कृषि कार्य को लाभ का धंधा बनाया जा सकता है। सरकार का प्रयास है कि जिले में पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो, खाद आदि की उपलब्धता रहे, जिससे कृषि कार्य बाधित ना हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश व प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर सशक्त व प्रगतिशील बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 2 सिंतबर को
जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र सतना की जिला सलाहकार समिति (युवा कार्यक्रम) की बैठक 2 सिंतबर 2021 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना (वर्ष 2021-22) के अनुमोदन, आजादी के 75 वर्ष ‘‘अमृत महोत्सव दौड़’’ के लिये मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वतंत्रता दौड़ (फ्रीडम रन) का आयोजन का 2 अक्टूबर को
भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को जन-जागरूकता के माध्यम से 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चल रहे फ्रीडम रन के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र सतना द्वारा सभी विकासखंड़ो के 75 गाँवों में युवा मंडलो के सहयोग से फ्रीडम रन आयोजित की जायेगी और जिले में 2 अक्टूबर को ज़िला स्तरीय फ्रीडम रन का आयोजन किया जायेगा।
जिले में अब तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 31 अगस्त 2021 तक 641.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 919.4 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 994.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 528.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 720.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 524 मि.मी., नागौद में 799 मि.मी., जसो (नागौद) में 415.2 मि.मी., उचेहरा में 561 मि.मी, मैहर में 365.4 मि.मी., अमरपाटन में 476 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 754.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 683.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।