SC Judges oath: digi desk/BHN/ देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ शपथ ली। खास बात यह है कि इनमें 3 महिला जज भी शामिल रहीं और इन्हीं में से एक न्यायमूर्ति नागरत्न देश की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी बन सकती हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण शपथ दिलाई। कोरोना नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट भवन परिसर के सभागार में हुआ। यह भी पहला मौका रहा जब ऐसे शपथ ग्रहण का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। मंगलवार को 9 नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृत संख्या 34 में से CJI सहित 33 हो जाएगी। (नीचे देखिए वीडियो)
शीर्ष अदालत के जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय के इतिहास में पहली बार है जब 9 न्यायाधीश एक बार में पद की शपथ लेंगे। यही कारण है कि समारोह स्थल को सभागार में स्थानांतरित किया गया है। COVID मानदंडों के सख्त पालन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम होगा। परंपरागत रूप से नए न्यायाधीशों को पद की शपथ CJI के न्यायालय कक्ष में दिलाई जाती है।