सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन के निर्देशन में एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना अमदरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोहनिया खुर्द राजेश तिवारी के ढाबे में दबिश देकर 400 लीटर पेट्रोल 400 लीटर डीजल एवं 350 लीटर केरोसिन कुल कीमती ₹ 100150 को एवं केरोसिन टैंकर 20000 लीटर जप्त किया गया।
शनिवार को रात्रि गस्त दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोहनिया खुर्द में रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेश तिवारी निवासी रोहनिया खुर्द थाना अमदरा जिला सतना के कब्जे से 400 लीटर पेट्रोल 400 लीटर डीजल 350 लीटर केरोसिन कुल कीमती 100150 रुपए मौके से टैंकर क्रमांक mp 20 HB 2317 जो ढाबा में केरोसिन उतार रही थी पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर भागने लगे जिसको पुलिस ने खेरवासनी टोल के पास पकड़ जो 20000 लीटर के टैंकर को जप्त कर आरोपी चालक मिठाई लाल यादव ग्राम जोधपुर थाना नई गढ़ी जिला रीवा के विरुद्ध ई.सी act 1955 की धारा 3/7 , 407ipc का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी हरीश दुबे उप निरीक्षक विक्रम सिंह उप निरीक्षक यू.पी तिवारी सउनि अशोक मिश्रा कार्य. प्र. आर विजय शर्मा आरक्षक अखिलेश्वर सिंह आरक्षक संतोष राय आरक्षक अखिलेश्वर सिंह आरक्षक नितिन कनोजिया ने सराहनीय भूमिका निभाई