Monday , November 25 2024
Breaking News

Transfer in MP: जिला शिक्षा अधिकारियों सहित 29 अधिकारियों के तबादले

पृथ्वीपाल सिंह को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी कटनी बनाया गया

Transfer in Madhya Pradesh: digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारियों सहित 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें दतिया के जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव को शिवपुरी का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडेय को प्रभारी प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर पदस्थ किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक शाजापुर के जिला शिक्षा अधिकारी यूएस भिडे को उप संचालक राज्य शिक्षा केंद्र, नरसिंहपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रवि बघेल को सिवनी जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक ग्वालियर एसके मिश्रा को दमोह का जिला शिक्षा अधिकारी, दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा को उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन आनंद शर्मा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन, जिला शिक्षा अधिकारी रमा नहाटे को प्राचार्य डाइट देवास बनाया गया है।

सहायक प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर अभिलाष कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर, प्राचार्य मॉडल स्कूल मंडला सुनीता बर्वे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मंडला, सहायक संचालक धार मंगलेश व्यास को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर, सहायक संचालक दमोह पृथ्वीपाल सिंह को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी कटनी बनाया गया है।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी यूएन मिश्रा को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी दतिया, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन ओम प्रकाश बनडे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धार, जिला परियोजना समन्वयक अश्विनी कुमार उपाध्याय को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालीखेड़ी भोपाल चंद्रशेखर सिसोदिया को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी गुना पदस्थ किया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में जमकर बुलडजोर गरजा, श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

ग्वालियर रविवार को मध्य प्रदेश में जमकर बुलडजोर गरजा है। ग्वालियर के मध्य तारागंज कोटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *