Friday , May 3 2024
Breaking News

MP School Reopen: प्रदेश में सितंबर के दूसरे सप्ताह से स्कूलों में शुरू होंगी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं

MP School Reopen:digi desk/BHN/ भोपाल/मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद सरकार ने स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। सितंबर के दूसरे सप्ताह से स्कूलों में पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ शुरू होंगी। इसके पहले 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। मार्च 2020 के बाद से ही मध्य प्रदेश में प्रायमरी और मीडिल स्कूल बंद पड़े हैं। इसके बाद से ही सभी कक्षाएं आनलाइन संचालित की जा रही हैं।

कोरोना प्रोटोकाल के तहत 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षाएं लगेंगी

– छोटी कक्षाओं जैसे पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में केवल दो दिन स्कूल आना होगा।

– 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षा में विद्यार्थियों को आना होगा।

– स्कूल में विद्यार्थियों के आने के लिए अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी।

About rishi pandit

Check Also

Panna: लोकायुक्त की कार्रवाई, अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पन्ना जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *