Sunday , November 24 2024
Breaking News

Katni: जिला अस्पताल में एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत में संचार क्रांति के जनक माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में एनएसयूआइ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी लिा अस्पताल में भी एनएसयूआइ लिाध्यक्ष दिव्यांशू अंशू मिश्रा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वारा विधायक बसंत सिंह उपस्थित रहे।

अंशू मिश्रा में बताया हमारे देश में कई जगह हैं,जहां मरीज रक्त के अभाव में जान गंवा देते हैं। इस विषम परिस्थितियों के चलते ज्यादातर ब्लड बैंक आवश्यक आपूर्ति नहीं कर पा रहें हैं। ऐसे में एनएसयूआइ के साथी राजीव गांधी के जन्मदिन पर पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर इस कमी को पूरा करने का एक छोटा प्रयास कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य मानवसेवा है। राजीव गांधी की सोच सदैव ही पीडित मानव की सेवा करना थी, जिसको आदर्श मानते हुए आज पूरे देश में आयोजन सम्पन्ना हुआ है। रक्त दान शिविर में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष मिथलेश जैन, रौनक़ खंडेलवाल, मुरवारा अध्यक्ष शुभम मिश्रा, बड़वारा अध्यक्ष मो. इसराइल, तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खतीक, प्रवक्ता विकास दुबे, आशीष चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *