Corona Update : digi desk/BHN/ देश में कोविड संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। शनिवार को भारत में कोविड संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,24,24,234 हो गई है। इस दौरान 403 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,34,367 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,53,398 हो गए हैं, जो कुल संक्रमण का 1.09 प्रतिशत है और 152 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
कितने लोग हुए ठीक?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 38,487 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,16,36,469 हो गई है। वहीं एक्टव केस की संख्या फिलहाल 3,53,398 है, जो कुल संक्रमण का 1.09 प्रतिशत है और 152 दिनों में सबसे कम है। देश में अभी तक कुल 50,62,56,239 सैंपल्स का कोविड टेस्ट किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में कुल 7,942 केस की कमी आई है।
टीकाकरण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 58,14,89,377 डोज दी जा चुकी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 43 लाख से अधिक टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 20,88,547 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 7,36,870 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से उक्त आयु वर्ग के 21,60,58,123 लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 1,92,54,925 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।