Friday , July 25 2025
Breaking News

Manoj Bajpayee को ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए मिला Best Actor का अवार्ड

Manoj Bajpayee: digi desk/BHN/ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2021 शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें मनोज बाजपेयी को ‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह खबर सुनकर उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के लिए एक ‘गर्व का पल’ था और उन्होंने इसके साथ यह भी बताया कि 2019 में उन्होंने वेब सीरिज में आने का फैसला क्यों किया। एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘‘यह मेरे लिए नहीं बल्कि ‘द फैमिली मैन’ की टीम के लिए बड़ी जीत है, क्योंकि फिल्म हो या वेब सीरीज टीम वर्क मायने रखता है। हां मेरे किरदार श्रीकांत तिवारी को सभी ने पसंद किया है और यह अब दुनिया के शीर्ष शो में से एक है। इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने वेब सीरीज में काम किया और इसे पूरे विश्व में प्यार मिला है।’’

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि ‘‘2018 में जब राज और डीके ने मेरे किरदार के वर्णन के लिए मुझसे काॅन्टेक्ट किया था, तो मैंने एक अभिनेता के रूप में इससे जुड़ने की बहुत कोशिश की। मैंने सोचा हां मैं किरदार को एक पेपर से स्क्रीन पर और एक ऊंची जगह पर ले जा सकता हूॅं। बेशक हममें से कोई नहीं जानता था कि दर्शकों को यह कितना पसंद आएगा, लेकिन शुक्र है कि ऐसा हुआ। जैसा कि मैंने कहा कि मैं बहुत खुश हूॅं कि शो को पसंद किया जा रहा है। इसलिए मेरे किरदार की सराहना की जाती है।’’ अमेजाॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग ‘द फैमिली मैन 2’ ने फिल्म समारोह में दो पुरस्कार जीते, जिसमें दूसरा सामंथा अक्किनेनी को मिला है।

वेब सीरीज के कलाकारों में प्रियामणि, शारिब हाशमी, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, सीमा बिस्वास और बाल कलाकार अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी शामिल है। बाल कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर मनोज बाजपेयी ने कहा ‘‘मैं किसी बाल कलाकार या जूनियर अभिनेता को अन्य सह-अभिनेता से कम नहीं समझता। वे भी कलाकार हैं। इसलिए मेरे लिए बच्चों के साथ काम करना आसान है। ये युवा बहुत ईमानदार थे और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।’’

About rishi pandit

Check Also

सरकारी किराया नहीं चुकाया: एक्ट्रेस किरण खेर को 13 लाख का नोटिस

मुंबई मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *