सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप चुनाव में उपयोग आने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के एफएलसी कार्य के लिये नियुक्त पांच कर्मचारियों को कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। इनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपंयत्री शेखर सेन, भृत्य धीरेन्द्र मिश्रा, पंप अंटेंडेंट जल संसाधन विभाग विष्णु प्रताप सिंह, भृत्य रामनाथ यादव एवं भृत्य बाणसागर पुरवा नहर लक्ष्मीकांत मिश्रा शामिल हैं। संबंधित कर्मचारियों का जवाब समाधान कारक नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्तावों पर बैठक गुरूवार को
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की कार्यवाही पूर्ण कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्तावों के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श करने के लिये 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह 4 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। उन्होने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों और प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
जिले में अब तक 569.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 18 अगस्त 2021 तक 569.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 788.2 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 862.5 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 491.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 707 मि.मी., रामपुर बघेलान में 474 मि.मी., नागौद में 708 मि.मी., जसो (नागौद) में 355.6 मि.मी., उचेहरा में 518 मि.मी., मैहर में 347.5 मि.मी., अमरपाटन में 369 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 642 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 592.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।