सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17 के अंतर्गत गठित समिति द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सतना विकास योजना-2035 प्रारूप में प्रकाशन अवधि में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों की प्रत्यक्ष सुनवाई की गई। समिति की बैठक में सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सदस्य योगेश ताम्रकार सहित नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारी और आपत्ति सुझाव कर्ता भी उपस्थित थे।
सतना विकास योजना-2035 के प्रारूप प्रकाशन की अवधि में कुल 46 व्यक्तियों ने आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत किये थे। समिति द्वारा गूगल मैप और राजस्व अन्य अभिलेखों के आधार पर आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई की गई।
मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्तावों पर बैठक 19 अगस्त को
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की कार्यवाही पूर्ण कर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्तावों के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श करने के लिये 19 अगस्त 2021 को अपरान्ह 4 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। उन्होने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों और प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
तीन संविदा कर्मियों दक्षता ठीक नहीं पाये जाने पर संविदा समाप्त की जायेगी
संविदा कर्मचारियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना द्वारा तीन संविदा कर्मियों को 50 अंक में से 20 या इससे कम अंक दिये गये हैं। जिनमें अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल श्रीमती विभा सिंह, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत मझगवां कमलेश सुमन एवं सहायक मानचित्रकार अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं।
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने तीनों कर्मचारियों का कार्य निम्न स्तर एवं अत्यंत खराब प्रदर्शन होने के कारण संविदा समाप्त करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना को दिये गये हैं।
बीरपुर भी बनी पूर्ण टीकाकृत पंचायत
कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान में मझगवां जनपद की बीरपुर ग्राम पंचायत भी शत-प्रतिशत टीकाकृत पंचायत बन चुकी है। यहां रहने वाली आबादी में 18 प्लस के सभी व्यक्तियों को प्रथम डोज का वैक्सीनेशन पूर्ण हो गया है। प्रधान शिव प्रसाद पाण्डेय ने इस आशय का प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया है।