Thursday , January 16 2025
Breaking News

Amarnath yatra: पवित्र छड़ी मुबारक अब 22 अगस्त को हेलीकाप्टर से जाएगी पवित्र गुफा

Amarnath yatra: digi desk/BHN/ श्री अमरनाथ जी की पवित्र छड़ी मुबारक अब 22 अगस्त श्रावण पूर्णिंमा को रक्षाबंधन की सुबह हेलीकाप्टर से पवित्र गुफा पर पहुंचेगी। पवित्र छड़ी मुबारक को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्री अमरेश्वर (बाबा बर्फानी) गुफा के लिए प्रस्थान करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, यात्रा मार्ग में बर्फ जमी है। रास्ता साफ नहीं है, जिससे यह पैदल चलने योग्य नहीं है। गत रविवार को ही पवित्र गुफा और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी खासा हिमपात हुआ था। पवित्र छड़ी मुबारक को महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में अपने विश्राम स्थल दशनामी अखाड़ा से पहलगाम के लिए रवाना होना था।

छड़ी मुबारक को दो-दो रात पहलगाम में विश्राम करने के बाद गुरुवार को चंदनबाड़ी से आगे की यात्रा करनी थी। इस दौरान मार्ग में आने वाले सभी तीर्थस्थलों पर पौराणिक और सनातन परंपराओं के अनुसार, धार्मिंक अनुष्ठान होने थे। अलबत्ता, प्रदेश प्रशासन ने सोमवार की रात को श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के परंपरागत मार्ग की मौजूदा स्थिति और रविवार को यात्रा मार्ग पर हुए हिमपात के बारे में दशनामी अखाड़ा के महंत एवं पवित्र छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि को सूचित किया। उन्हें बताया गया कि उक्त मार्ग पैदल यात्रा योग्य नहीं है। इसलिए वह अपना कार्यक्रम स्थगित करें।

About rishi pandit

Check Also

फिर बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

 खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *