Afghanistan Kabul Taliban Updates: digi desk/BHN/ तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हाहाकार की स्थिति है। विदेशियों को वहां से निकाले जाने का सिलसिला जारी है। भारी संख्या में अफगानी नागरिक भी अपना मुल्क छोड़ने के लिए कुछ भी करने को राजी है। यही कारण है कि भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों समेत लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमे हैं। एक दिन पहले यहां हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, तालिबान ने सरकार गठन की कवायद शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में इसके कुछ नेता दोहा जा रहे हैं जहां सरकार गठन पर मंथन होगा। तालिबान पिछली सरकार को अपने साथ लेने के लिए कुछ हद तक तैयार हुआ है, लेकिन सरकार पर अपनी पूरा कंट्रोल चाहता है। वहीं रूस और चीन ने संकेत दिए हैं कि वे अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार को समर्थन दे सकते हैं। यही कारण है कि रूस ने अपने राजदूतों को अब तक वापस नहीं बुलाया है। यानी इस मामले में अमेरिका अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। कुल मिलाकर आने वाले दिन अहम रहेंगे। जानिए Afghanistan Kabul Taliban LIVE Updates
150 नागरिकों को लेकर जामनगर पहुंचा विमान
सेना का विशेष सी17 विमान काबुल से 150 भारतीयों को लेकर जामनगर पहुंच गाय है। विमान करीब 11.25 बजे जामनगर लैंड हुआ। इसमे अधिकांश दूतावास के कर्मचारी हैं।
अलग-अलग जगह फंसे भारतीय, पीएम मोदी से अपील
ताजा खबर यह है कि काबुल में अलग-अलग स्थानों पर भारतीय फंस गए हैं। एक कंपनी के कुछ कर्मचारी काबुल एयरपोर्ट के पास होटल में फंसे हैं। इनकी 16 अगस्त की फ्लाइट थी जो कैंसिल हो गई। इनके अलावा अन्य जगहों पर फंसे लोगोंं में नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है।