NEET Results 2020 Declared:newdelhi/ एनटीए ने नीट 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को जारी किया जा रहा था, लेकिन एनटीए ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक और परीक्षा लेने का फैसला लिया, जो 13 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण और कंटेंनमेंट जोन में होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे।
15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जम्मू कश्मीर को छोड़कर), सेंट्रल और डीम्ड यूनिवॢसटी, एएफएमसी पुणे की सीटों पर दाखिला होता है। जबकि 85 फीसदी राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य की अथॉरिटी राज्य सरकार के व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी। नीट रिजल्ट की वैलिडिटी एक साल की ही होती है। इसके जरिए आफ 2020-21 सेशन में ही एडमिशन ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी कवालीफाई करते हैं उनको अपनी जानकारी mcc.nin.in पर रजिस्टर करनी होगी।
ऐसे चेक करें NEET Result
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट result link पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें।
- NEET 2020 result आपके सामने है।