सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ समाज में पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा वृहद पौधारोपण उत्सव के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगहा में इकत्तीस वृक्षों का रोपण किया गया। आयोजन के संयोजक इंजी.राकेश रैकवार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कृपाली रैकवार के जन्मोत्सव पर संयोजन समिति के रामअवतार चमडिया लखनलाल केसरवानी योगेश ताम्रकार मणिकांत माहेश्वरी हेमचंद जयसवाल जितेंद्र जैन सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सभी वृक्षों का विधिवत पूजन किया गया।
चैत्या रैकवार द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात सभी सदस्यों ने परिवार सहित अपने हाथों से वृक्ष रोपित किए। पर्यावरण सेल्फी स्टैंड द्वारा समाज को जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी बीएल रैकवार व राजललन पाण्डेय का समिति द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मनमोहन माहेश्वरी, हरिओम गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, रामचरण गुप्ता, मनोहर डिगवानी, अनुराग गोस्वामी, मुकेश जैसवाल, अशोक खानेचा, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, अनिल शर्मा, जा-वी त्रिपाठी, चांदनी श्रीवास्तव, अर्पिता सोनी, त्रिलोकीनाथ केशरवानी, राजेश कोटवानी, नीलांबर झा, आलोक त्रिपाठी, सचिन अग्रवाल, कुशल कामदार, राजेश मेहता, संदीप चमड़िया, सचिन गुप्ता, आशीष मन्घनानी, आशीष बाचपेयी, बलराम गुप्ता,रघुवंश मिश्रा वर्षा तिवारी, बाल गोविन्द द्विवेदी, राजलनन पाण्डे, एस पी पाण्डे, सुजीत निगम, आलोक त्रिपाठी, प्रभात गौतम, जितेंद्र गर्ग, विनायक तिवारी, राकेश दाहिया, मनोज सोनकर, वार्ड के निवर्तमान पार्षद द्विवेदी, दिलीप जैन, मोहित जैन, कुसुम रैकवार, लक्ष्मी रैकवार सहित विद्यालय के शिक्षक तथा अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन माहेश्वरी ने किया। प्रतिवर्ष समिति द्वारा लगाए गए वृक्षों की देखभाल की जाती है एवं उन्हें ट्रिगार्ड के साथ सुरक्षित रखा जाता है।