Tuesday , November 26 2024
Breaking News

Hariyali Teej: हरियाली तीज बुधवार को, इन सामग्रियों के बिना पूजा करना असंभव है, ध्यान से देख लें एक समान भी छूटे न

Hariyali Teej 2021:digi desk/BHN/ हिन्दू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व माना गया है, यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होता है और इस माह पड़ने वाले सारे पर्व अपने आप में एक खास महत्व रखते हैं। इन्ही में से एक है हरियाली तीज। जी हां हरियाली तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र एवं वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए मनाया जाता है। हरियाली तीज के व्रत पर भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है। सुहागिन महिलाओं का यह व्रत हर साल सावन पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को दस्तक देने जा रहा है। अगर आप भी इस व्रत को रखने जा रही हैं तो जरूरी है कि इस व्रत से जुड़ी जरूरी पूजा सामग्री के बारे में ध्यान से जान लें। क्योंकि अगर आप अपनी पूजा को सफल बनाना चाहती हैं तो यह आपके लिए आवश्यक है।

हरियाली तीज व्रत में पूजा के दौरान कई तरह की सामग्रियों की आवश्यकता होती है, और यह चीजें अचानक से मिल पाना मुश्किल होता है इसलिए जरूरी है कि आप आज ही इन सामग्रियों को नोट कर लें और आज ही इन्हें एकत्रित कर लें। अब एक नजर पूजा के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली पूजा सामग्री पर डालते हैं..

हरियाली तीज 2021 पूजन सामग्री लिस्ट

  • भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश जी की मूर्ति निर्माण के लिए काली मिट्टी
  • पीले रंग का कपड़ा
  • दो नए कपड़े
  • धागा
  • दो जनेऊ
  • शमी के पत्ते
  • आंकड़े के पत्ते
  • धतूरा
  • केले के पत्ते
  • बेल पत्र
  • श्रीफल
  • कलश
  • चंदन
  • तेल और घी
  • कपूर
  • दही
  • मिठाई
  • दूध
  • शहद
  • चीनी

माता पार्वती जी के लिए जरूरी सामग्री

इस पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की ही पूजा की जाती है इस दौरान जरूरी सामग्रियों की आवश्यकता होती इसलिए जरूरी है कि हर सामग्री के बारे में आप अच्छे से जान लें ताकि आपको पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। चलिए अब माता पार्वती जी को अर्पित की जाने वाली पूजा की सामग्री के बारे में जानते हैं।

  • कंघी
  • कुमकुम
  • सुहाग पूड़ा
  • चूड़ियां
  • महावर
  • सिंदूर
  • बिंदी
  • बिछुआ
  • मेहंदी
  • अन्य श्रृंगार सामग्री

About rishi pandit

Check Also

घर के मुख्य दरवाजे से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान, होगी बरकत

फेंगुशई के अनुसार घर का मुख्य द्वार घर में सकारात्मक ऊर्जा आने का मुख्य साधन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *