सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार आगामी उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र-62 रैंगांव के मतदान केन्द्रों में उपयोग आने वाली ई.व्ही.एम एवं वीवीपीएटी मशीनों की एफएलसी का कार्य 2 अगस्त से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के दक्षिणी भाग नवीन ई.व्ही.एम वीवीपीएटी वेयर हाउस में प्रारंभ किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने एफएलसी कार्य कराने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही को पर्यवेक्षण अधिकारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल को नोडल अधिकारी और सहायक यंत्री अरविंद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मशीनों की एफएलसी का कार्य बेल के इंजीनियरों की उपस्थिति में होगा। एफएलसी कार्य में सहयोग के लिये 10 दलों में दो-दो उपयंत्री एवं दो-दो भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व के रूप में 21 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एफएलसी का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक किया जायेगा।
छात्रवृत्ति के लिये एमपीटास पोर्टल पर आवेदन कराने के निर्देश
कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले की शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को वर्ष 2020-21 के प्रवेशित अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान करने के लिये विद्यार्थियों से संपर्क कर 7 दिवस के अंदर एमपीटास पोर्टल पर आवेदन कराने के निर्देश दिये गये है। अभी तक नवीन 1266 प्रवेशित विद्यार्थियों के विरूद्ध 340 विद्यार्थियों द्वारा ही ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
जिले में अब तक 392.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 29 जुलाई 2021 तक 392.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 593 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 655.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 294.3 मि.मी., बिरसिंहपुर में 460 मि.मी., रामपुर बघेलान में 310 मि.मी., नागौद में 451 मि.मी., जसो (नागौद) में 264 मि.मी., उचेहरा में 367 मि.मी., मैहर में 226.2 मि.मी., अमरपाटन में 240 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 461.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 364.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।