Left leaders like sitaram yechury d raja participated in china seminar: digi desk/BHN/ भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति है। भारत सरकार सैन्य और कूटनीतिक मोर्चों पर पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ रही है, लेकिन भारत के कुछ नेता चीन के साथ सेमीनार कर रहे हैं। ये वामपंथी दलों के नेता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार को आयोजित हुए इस सेमीनार में माकपा के सीताराम येचुरी, सीपीएल के डी. राजा, लोकसभा सांसद एस. सेंथिलकुमार, जी. देवराजन (सचिव, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की केंद्रीय समिति) और डू शियाओलिन (काउंसलर, अंतर्राष्ट्रीय विभाग, सीपीसी) ने हिस्सा लिया। यह चीनी दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम था, जिसमें इन नेताओं ने हिस्सा लिया। अब भाजपा ने अपनी आपत्ति जताई है।
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव का आरोप है कि इस तरह कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वामपंथी नेता चीन को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वामपंथी दल हमेशा चीन के समर्थक रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार का उन पर अलग नजरिया है।