Gonda/ उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठे हैं। इस बीच, यूपी के ही गोंडा से एक और क्राइम की खबर आ रही है। यहां तीन सगी बहनों पर तेजाब से हमला हुआ है। रात में सोते समय बहनों पर तेजाब डाला गया। इससे वे बुरी तरह झुलस गईं। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाथरस केस की यूपी से बाहर सुनवाई चाहता है पीड़िता का परिवार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दुष्कर्म, उसकी मौत और फिर रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में सोमवार को हुई सुनवाई में पीड़िता के परिवार ने मांग की कि इस केस की सुनवाई उत्तर प्रदेश से बाहर होना चाहिए। परिवार ने बताया कि उनकी बेटी का अंतिम संस्कार बिना अनुमति किया गया था। 2 नवंबर को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने करीब पंद्रह मिनट तक पीड़ित परिवार की बात सुनी। इसके बाद कोर्ट ने अफसरों के भी बयान लिए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सुनवाई के बाद पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया, कोर्ट ने परिवार के एक-एक सदस्य की बात सुनी। परिवार ने कहा कि उन्हें अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होने दिया गया। कोर्ट ने सवाल भी उठाया कि यदि शव किसी प्रभावशाली परिवार की बेटी का होता तो क्या प्रशासन-पुलिस इस तरह का कदम उठाता।