Saturday , June 1 2024
Breaking News

World Emoji Day: अब Facebook में इमोजी बोलेंगी, जानें कैसे करना होगा इस्तेमाल

World Emoji Day:digi desk/BHN/  विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) शनिवार (17 जुलाई) को है । इधर सोशल मीडिया के बादशाह फेसबुक (Facebook) ने नई इमोजी को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे साउंडमोजिस (Soundmojis) नाम दिया है। इससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस काफी मजेदार हो जाएगा। साउंडमोजिस को फेसबुक मैसेंजर में रोलआउट किया गया है। इसकी जानकारी फेसबुक ने दी।

कंपनी का कहना है कि साउंडमोजिस यूजर को एक साउंड क्लिप के साथ मैसेज सेंड करने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। यूजर्स कई तरह के साउंड भी जोड़ सकते हैं। इसमें ताली बजाना, ड्रमरोल और हंसी आदि शामिल हैं। हर दिन करीब 2.4 बिलियन इमोजी को मैसेज के साथ भेजा जाता है। साउंडमोजीज में कई कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का ऑप्शन होगा।

फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट लोरेडाना क्रिसन ने कहा कि जो बात शब्दों से कहीं नहीं जा सकती। उसे इमोजी से कहना आसान होता है। अब इमोजी बात कर सकती है। उन्होंने कहा कि साउंडमोजी की एक लाइब्रेरी होगी। जहां कई सारे साउंड का सिलेक्ट किया जा सकेगा। इसमें नए साउंड इफेक्ट और बाइट्स एड किए जाएंगे। हर साउंड के लिए अलग इमोजी होगी।

कैसें करें साउंडमोजी का इस्तेमाल

  • – सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर एप को ओपन करना होगा।
  • – चैटिंग बार के टाइपिंग पर टैप करना होगा। फिर स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा।
  • – फिर एक्सप्रेशन मेन्यू खुलेगा। इसके बाद लाउड स्पीकर आईकन ओपन करना है।
  • – इसके बाद यूजर्स इमोजी साउंड को सेंड करने से पहले प्रीव्यू कर सकते हैं।
  • – इसके बाद साउंडमोजी भेज सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

जियो का नया प्लान: 1 Gbps स्पीड के साथ असीमित इंटरनेट का आनंद लें

Jio की तरफ से प्लान में समय समय पर बदलाव किया जाता है। अब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *