Friday , July 5 2024
Breaking News

Declared Gujarat HSC Result 2021 Science Stream: गुजरात 12वीं का रिजल्ट जारी, gseb.org पर ऐसे चेक करें

Declared Gujarat HSC Result 2021 Science Stream:digi desk/BHN/  गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने 17 जुलाई को 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित कर दिया। GSEB 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा सुबह 8 बजे की गई। छात्र बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। गुजरात बोर्ड एचएससी परिणाम 2021 gsebservice.com पर भी देख सकते हैं। इस साल बोर्ड ने संबंधित स्कूलों के माध्यम से जीएसईबी कक्षा 12 के परिणाम जारी किया है। स्कूल अधिकारी इंडेक्स नंबर और पासवर्ड डालकर जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, गुजरात बोर्ड ने इस साल राज्य में COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी।

GSEB 12वीं का परिणाम कक्षा 10, 11 के अंकों के साथ-साथ कक्षा 12 के इंटर्नल के आधार पर तैयार किया गया है। मूल्यांकन मानदंड (Evaluation criteria) के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को 50% वेटेज दिया गया है, वहीं कक्षा 11 के परिणाम और कक्षा 12 के इंटर्नल में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों में से प्रत्येक में 25% वेटेज दिया गया है। जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021 गुजरात में छात्र के व्यक्तिगत विवरण और कुल अंक भी शामिल हैं। पिछले साल, विज्ञान के लिए जीएसईबी एचएससी परिणाम 17 मई 2020 को घोषित किया गया था, जबकि वाणिज्य और कला के परिणाम 15 जून, 2020 को घोषित किए गए थे।

GSEB 12th result 2021: Passing criteria

गुजरात में इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं। कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक 33% या उससे अधिक हासिल करने वाले छात्रों को गुजरात बोर्ड एचएससी परिणाम 2021 जीएसईबी में उत्तीर्ण माना गया है।

About rishi pandit

Check Also

अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा, ‘सारण, सीवान में गिरे पुल पुराने थे’, कराया जा रहा है सर्वे

पटना बिहार में लगातार पुल, पुलियों की गिरने की घटना को लेकर सरकार गंभीर नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *