छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ महाराजपुर थाने के अंतर्गत ग्राम उमरया में असम रायफल्स-42 के कमांडो ने अपने घर में लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
ग्राम उमरया निवासी 37 वर्षीय हरिश्चंद्र अहिरवार असम रायफल्स-42 में कमांडो के तौर पर असम में तैनात था। वह 8 जुलाई को छुटटी लेकर घर आया था। एक दिन पहले वह अपनी पत्नी से चल रहे विवाद में पेशी करने ग्वालियर गया और वहां से लौटकर गुमसुम देखा गया। गुरुवार को दोपहर के समय वह गांव के बाजार मेें देखा गया। देर शाम वह घर लौटा और अपनी लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से सीने में गोली मार ली।
सूचनाा पर महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जेड वाइ खान ने बताया कि घटना की सूचना असम रायफल्स को भी भेज दी गई है। मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है। बताते हैं कि हरिश्चंद्र का पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई।
दूसरी पत्नी से उसकी एक बेटी है, पत्नी से अनबन होने से वह नाराज होकर वह अपने मायके ग्वालियर मेें रहने लगी। पति-पत्नी में विवाद का प्रकरण ग्वालियर न्यायालय में चल रहा है, हरिश्चंद उसी की पेशी करने ग्वालियर गया था और वहां से लौटकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।