Coronavirus Delta Variant: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्य प्रदेश समेत देश भर में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मामले प्रदेश के 27 जिलों में पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल के 177 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों से अब तक भेजे गए 1654 सैंपलों में से 628 में अलग-अलग वैरिएंट (कोरोना वायरस के स्वरूप में बदलाव) मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 540 यानी 33 फीसद में डेल्टा वैरिएंट मिला है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले
- भोपाल – 5
- उज्जैन – 2
- रायसेन – 2
- दतिया – 1
- अशोक नगर – 1