Retail Inflation: digi desk/BHN/ जून की खुदरा महंगाई दर 6.26 फीसद रही। हालांकि यह दर मई के 6.30 फीसद के मुकाबले कम है। खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर भी कम होती नहीं दिख रही है। जून में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 5.15 फीसद के स्तर पर पहुंच गई जबकि मई में यह दर 5.01 फीसद थी। जून में खाने-पीने की चीजों में सिर्फ सब्जी के दाम में 1.94 फीसद और अनाज के दाम में 0.7 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर के इस स्तर पर पहुंचने से वस्तुओं की खपत कम हो सकती है, जो आर्थिक रिकवरी को प्रभावित करेगी। लगातार दो महीनों के दौरान खुदरा महंगाई दर छह फीसद से अधिक रहने के बावजूद आरबीआइ द्वारा अपनी अगली मौद्रिक समीक्षा में बैंक दरों पर कोई फैसला लेने की उम्मीद कम है।
कोरोना की दूसरी लहर के चरम के बावजूद इस वर्ष मई का औद्योगिक उत्पादन पिछले वर्ष इसी माह के मुकाबले 29.3 फीसद बढ़ा है। हालांकि यह बढ़ोतरी इसलिए भी दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले वर्ष मई में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण औद्योगिक उत्पादन खासा गिरा था। पिछले वर्ष मई में औद्योगिक उत्पादन में 33.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी।
मई में मैन्यूफैक्चरिग और कैपिटल गुड्स में अच्छी बढ़ोतरी औद्योगिक उत्पादन के लिए शुभ संकेत है। कैपिटल गुड्स में मई में 85 फीसद की बढ़ोतरी यह दर्शाता है कि आने वाले महीनों के लिए मैन्यूफैक्चरिग की तैयारी जोरों पर है।