Monday , December 23 2024
Breaking News

VSS Unity ने अंतरिक्ष के लिए भरी सफल उड़ान, भारतीय मूल की सिरिशा बांदला ने रचा इतिहास

VSS Unity :digi desk/BHN/ वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी (Virgin Galactic Company) के अंतरिक्षयान VSS Unity ks रविवार को उड़ान भरते ही स्पेस ट्रैवल (Space Travel) के इतिहास में एक नया चैप्टर जुड़ गया। साथ ही एयरोनॉटिकल इंजीनियर सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बन गईं। सीरिशा आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्मीं और टेक्सास के ह्यूस्टम में पली-बढ़ीं है। अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के व्हाइटनाइट कैरियर एयरक्रॉफ्ट को अमेरिका के न्यू मैक्सिको के ‘स्पेसपोर्ट अमेरिका’ से भारतीय समयानुसार रात 8 बजे लॉन्च किया गया। यह विमान VSS Unity को अंतरिक्ष में लेकर गया।

ब्रैनसन की कंपनी द्वारा निर्मित Spaceship VSS Unity पृथ्वी से 50,000 फीट ऊपर जाने के बाद विमान से अलग हो गया। इसके बाद आगे की यात्रा के लिए इसने अपने इंजन को स्टार्ट किया और Mack 3 स्पीड ( आवाज से तीन गुना ज्यादा स्पीड) से आगे की ओर निकल गया। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने भारहीनता महसूस की और उन्होंने जहाज की खिड़कियों से पृथ्वी को निहारा। ये यात्रा कुछ मिनटों तक चली जिसके बाद जहाज ने वापस वायुमंडल में प्रवेश किया और स्पेसपोर्ट अमेरिका में लैंडिंग स्ट्रिप पर लौट आया।

उड़ान भरनेवाली इस टीम में चार मिशन स्पेशलिस्ट भी शामिल थे। नीचे पहुंचकर चारों ने उड़ान के बाद अपने अनुभव साझा किए। ये यूनिटी की 22वीं उड़ान थी और अंतरिक्ष के लिए चौथा लॉन्च था। भारतीय मूल की सिरिशा बांदला ने उड़ान के अलग-अलग स्तर पर साइंटिफिक प्रयोग किए। फिलहाल यूनिटी 22 फ्लाइट के जरिए छह लोगों को भेजा गया था। हालांकि इस अंतरिक्षयान में आठ लोग सवार हो सकते हैं।

आपको बता दें कि VSS Unity एक प्राइवेट जेट के आकार का स्पेसक्राफ्ट है। कंपनी के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन ने खुद ये यात्रा इसलिए की ताकि इसके अनुभव को महसूस किया जा सके और भविष्य में अंतरिक्ष की सैर करनेवाले टूरिस्ट को कंपनी और स्पेसक्राफ्ट पर भरोसा हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पेस टूरिज्म का कॉन्सेप्ट इतना पॉपुलर हो चुका है कि 60 अलग-अलग देशों के लोग करीब 600 टिकट पहले ही खरीद चुके हैं। इनमें हॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हैं। जबकि टिकट की कीमत 200,000 डॉलर से 250,000 डॉलर यानी डेढ़ से दो करोड़ रुपए है।

About rishi pandit

Check Also

कुवैत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की

कुवैत सिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *