Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Sari case UP: लखीमपुर साड़ी केस में बड़ी कार्रवाई, सीओ और थाना प्रभारी सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के घेरे मे फंसी महिला है रितु सिंह। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी। इनको नामांकन नही करने दिया गया। वही लखीमपुर खीरी के पसगवां से जहां कल उनकी प्रस्तावक का चीरहरण हुआ। अब रितु की तस्वीर वायरल है। तस्वीर गवाही दे रही। एक और फोटो है जो पोस्ट करने योग्य नही। महिला अस्मिता को कुचला गया

UP Block Pramukh Chunav 2021: digi desk/BHN/ यूपी में चुनाव का दौर जोरो-शोरो से जारी है। प्रत्याशियों ने यूपी ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। नामांकन के दौरान जगह-जगह भारी हिंसा हुई। लखमीपुर खीरी में तो सपा समर्थक एक महिला की साड़ी खिंचने की कोशिश हुई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस घटनाक्रम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक भाजपा सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी का नाम यश वर्मा बताया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ (क्षेत्राधिकारी) और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। नामांंकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस और सपा ने भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

भाजपा ने किया जीत का दावा

राज्य में हर जगह बीजेपी के ही जीत के जश्न देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत लगभग तय है। उन्होनें दावा किया है कि वह यूपी राज्य में लगभग 292 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अगर सहयोगी दल को भी इस ओर मिला लिया जाए तो ये जीत का आंकड़ा 295 तक पहुंच जाएगा। यूपी राज्य में 10 जुलाई यानी कल चुनाव होना है ऐसे में बीजेपी द्वारा बहुत सी सीटों पर निर्विरोध जीत का दावा किया जा रहा है, जिससे अन्य दल थोड़े से चिंता में दिखाई दे रहे हैं। राज्य के 75 जिले में 826 ब्लाॅक प्रमुखों के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस दौरान बीजेपी ने दावा किया है कि वह लखनऊ में 61, मुरादाबाद-8, आगरा-31, अलीगढ़-7, गौतमबुध्द नगर-2, गाजियाबाद-1, बुंदेलखंड-19, मेरठ-29, प्रयागराज-3, गोरखपुर-44, बरेली-30 और बनारस-27 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *