Love jihad: the young man the girl away: digi desk/BHN/ बड़वानी/ बड़वानी जिले के राजपुर में लव जिहाद के मामले को लेकर गुरुवार रात करीब नौ बजे हंगामे की स्थिति बनी। दरअसल, वर्ग विशेष समुदाय के युवक 25 वर्षीय इरफान पुत्र सोहराब द्वारा बुधवार को 21 वर्षीय युवती को भगा ले जाने की बात पता चलने पर नाराज लोगों ने थाने के सामने एकत्रित होकर आक्रोश जताया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।
एहतियात के तौर पर राजपुर में अन्य थानों का बल भी तैनात किया गया। आक्रोशित लोग आरोपित इरफान को पकड़ने की मांग करते हुए रात 12:30 बजे तक थाने के सामने डटे रहे। इस दौरान लोगों का आक्रोश बढ़ता गया और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। एसडीओपी पीएस बघेल ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।