ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे नागरिक उड्डयन मंत्री
Modi 2.0 Cabinet :digi desk/BHN/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा भी दिया। सबसे पहले नारायण राणे ने शपथ ली। नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल के अलावा मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार समेत 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। बाकी 28 सांसदों को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। इनमें यूपी से अनुप्रिया पटेल समेत कई नेता शामिल हैं। सरकार ने जिन पुराने मंत्रियों पर भरोसा जताया है उनमें अनुराग ठाकुर, जीके रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, पुरषोत्तम रूपाला मनसुख मांडविया, किरन रिजिजू और आरके सिंह को प्रमोशन मिला है। ये सभी राज्य मंत्री थे। मौजूदा मंत्रिमंडल विस्तार में इन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।