Friday , November 15 2024
Breaking News

Gulf of Mexico Fire: समुद्र में लगी आग, मौक्सिको की खाड़ी में भीषण हादसा

Gulf of Mexico:digi desk/BHN/ मैक्सिको की तेल कंपनी पेमेक्स ने कहा है कि समुद्र के पानी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग कंपनी के तेल प्लेटफॉर्म से कुछ दूरी पर लगी थी। इस आग की वजह से समुद्र में नारंगी लपटें उठ रही थी, जो एक पिघले हुए लावा की तरह दिख रही थी। समुद्र में लगी यह आग दिखने में एक आंख के समान थी। इस वजह से सोशल मीडिया में इसे Eye of Fire (आग की आंख) नाम दिया गया है। स्थानीय समय के अनुसार यह आग सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लगी थी। पानी के नीचे से गुजरने वाली पाइपलाइन में गैस के रिसाव को आग की वजह माना जा रहा है।

आग लगने की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्टाफ इस आग को बुझाने में लग गया था और सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर इस आग को काबू कर लिया गया। इस दौरान किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि गैस के रिसाव से आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है। कंपनी ने कहा है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह लीकेज कैसे हुआ। इसके लिए कौन जिम्मेदार है इस बात का पता लगाया जा रहा है। ताकी कंपनी भविष्य में बेहतर तैयारी कर सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हादसों के लिए बदनाम है पेमेक्स

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मैक्सिको के तेल सुरक्षा संचालक एंजेल कैरिजेल्स ने ट्विटर पर लिखा कि इस घटना में कुछ भी लीक नहीं हुआ था। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि समुद्र की सतह पर क्या जल रहा था। पेमेक्स कंपनी गैस के खराब रख-रखाव के लिए बदनाम है। इससे पहले भी इस कंपनी के प्रोजेक्ट और पाइपलाइन में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कंपनी ने कहा है कि वो इस मामले की जांच करेगी और उसने 12 इंच डाइमीटर वाली पाइपलाइन के वॉल्व बंद कर दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

भारत-कनाडा के रिश्तों में जहर घोलने के बाद अब खालिस्तानियों ने कनाडा के लोगों को ही निशाना बनाना शुरू किया

कनाडा भारत-कनाडा के रिश्तों में जहर घोलने के बाद अब खालिस्तानियों ने कनाडा के लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *