Animalism in M.P: digi desk/BHN/आलीराजपुर/उदयगढ़। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। एक विवाहिता को उसके पिता और तीन भाइयों ने महज इसलिए सरेआम पीटा क्योंकि वह बिना बताए अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। उसके बार-बार घर से चले जाने को लेकर परिवार को चरित्र शंका थी, जिस कारण उसे ऐसी अमानवीय सजा दी गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता को खोजा गया। उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पिता और तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना गत 28 जून की है। बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा फुट तालाब की 19 वर्षीय युवती का विवाह ग्राम भूतखेड़ी में हुआ था। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से वह अपने मायके में थी। बताया जाता है कि घर पर बताए बिना वह किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इस पर सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर पीड़िता के पिता और भाइयों का पारा चढ़ गया। उनका कहना था कि बार-बार कहां चली जाती है।
दुष्कर्म पीड़िता को आरोपित के साथ रस्सी से बांध घुमाने का मामला आया था सामने
करीब तीन माह पहले ही यहां जोबट थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया था। क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को स्वजन सहित गांववालों ने आरोपित के साथ रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया था। मामले में पुलिस ने ज्यादती के आरोपित सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उक्त प्रकरण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा था।