पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के धर्मपुर थाना अंतर्गत कैंपस में खड़ा 25 लाख रुपये की लागत का दस चक्का हाइवा अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। सूचना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में नाकाबंदी करते हुए छह घंटे के भीतर आरोपी सहित हाइवा को जप्त बरामद कर लिया। धरमपुर पुलिस की इस कामयाबी कि लोग प्रशंसा कर रहे हैं ।
चोरी की घटना के संबंध में में फरियादी सत्यदेव शर्मा पिता नत्थूलाल शर्मा निवासी सुभास नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलैया थाना धरमपुर नेे बुधवार 30 जून 2021 को रिपोर्ट दर्ज करई थी कि दस चक्का हाइवा उनके कैंपस में खड़ा था जिसका नंबर एमपी 04 एच ई 4772 किमती करीब 25 लाख रूपए का चोरी हो गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना धरमपुर मे धारा 379 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
अजयगढ तरफ से सिंहपुर तरफ जा रहा था
थाना प्रभारी धरमपुर पन्ना उप निरीक्षक सुधीर कुमार बैगी द्वारा उक्त घटना के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपितों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए। थाना प्रभारी धरमपुर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की साथ ही मुखबिर सक्रिय किए गए। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक 10 चक्का हाइवा अजयगढ तरफ से सिंहपुर तरफ जा रहा है, जिसका नंबर चोरी गया 10 चक्का हाइवा मिलता है, जिसे थाना प्रभारी धरमपुर व उनकी टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंचे और नाकाबंदी कर चोरी गया हाइवा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उक्त कार्रवाई मेंं सहायक उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र राठौर, कमल सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक अशोक बागरी, रामलखन सिँह, आरक्षक अमित सिँह, विजय, प्रभुदयाल व साइबर सेल के नीरज रैकवार, राहुल बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र राजावत, राहुल पांडेय की अहम भूमिका रही।