अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ नर्सेस एसोसिएशन द्वारा बुधवार से 12 सूत्रीय मांगों का शासन स्तर पर निराकरण नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल के बाहर जिला एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है इसी तरह ब्लॉक मुख्यालयों के शासकीय अस्पतालों में कार्यरत नर्स भी हड़ताल में शामिल हो गई है जिससे अस्पताल की चिकित्सकीय कार्य प्रभावित होने लगे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि यह धरना मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा। अभी जिले भर में नर्सिंग स्टाफ 154 के करीब है जिसमें से जिला अस्पताल में ही 95 की संख्या में स्टाफ मौजूद हैं। हड़ताल में शामिल नसों का कहना है कि प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तरह वेतनमान नहीं दे रही हैं जबकि कोरोना काल में सभी नर्सों ने अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पूरी की मगर सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही हैं। अस्पताल की व्यवस्थाएं नर्सों के हड़ताल में जाने से प्रभावित ना हो इसलिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षु नर्सों के द्वारा अस्पताल के सभी यूनिट में काम ले रही है।
1 जुलाई से विशेष टीकाकरण अभियान फिर से शुरू हो रहा है जहां नर्स अपना योगदान दे रही हैं लेकिन इस हड़ताल से यहां की भी व्यवस्था चरमरा सकती है। जिला नर्सेस एसोसिएशन ने मांगों के संबंध में बताया कि सरकार पुरानी पेंशन योजना शुरू करें। कोरोना काउंट में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति दे और 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्घा अवार्ड से सम्मानित करें।कोराना काल में शासन स्तर पर जितनी भी घोषणा की गई उस पर अमल नहीं किया गया कोविड-19 में नर्सो को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्घि का लाभ सैलरी में लगाया जाए। भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए प्रतिनियुक्ति समाप्त की जाए और स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो। लंबित पड़ी पदोन्नति शुरू की जाए सहित अन्य मांग नर्सों की थी। एसोसिएशन द्वारा 28 को भी एक दिवसीय हड़ताल की गई थी अब 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई हैं।