Saturday , June 29 2024
Breaking News

Indian Railway: आज शाम से चलेगी बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस, कम रहेगी यात्रियों की संख्या

Indian Railway: digi desk/BHN/ बिलासपुर/ रीवा/ बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस की सुविधा यात्रियों को आज शाम से मिलने लगेगी। पहले दिन 13 कोच से चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम रहेगी। दरअसल गिनती के यात्रियों ने बिलासपुर से रिजर्वेशन कराया है। हालांकि रेलवे का मानना है कि यात्रियों को जानकारी मिलते ही संख्या बढ़ने लगेगी।

इस ट्रेन को स्पेशल बनाकर प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना की पहल लहर शुरू होते ही इस ट्रेन का भी परिचालन रेलवे ने बंद कर दिया था। हालांकि जब स्थिति थोड़ी सामान्य हुई तो परिचालन की सुगबुगाहट होने लगी थी।

लेकिन इसी बीच दूसरी लहर के कारण सुगबुगाहट भी बंद हो गई। पर अब रेलवे ने धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है। इसके मद्देनजर ही बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस चलाई जा रही है। परिचालन तारीख घोषित होने के साथ ही कोचिंग डिपो में ट्रेन के लिए रैक तैयार करने की मशक्कत भी शुरू हो गई। दरअसल परिचालन बंद होने के बाद कोच इधर-उधर हो गए थे।

55 कोच तो आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए जोड़ दिया गया। पर अब इस ट्रेन के लिए 13 कोच की रैक तैयार हो गई है। जिनमें दो एसएलआरडी के अलावा छह सामान्य, चार स्लीपर व एक एसी-3 कोच है। 08247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब प्रतिदिन बिलासपुर से 19:20 बजे छूटकर 19:34 उसलापुर, 21:05 बजे पेंड्रारोड, 22:10 बजे अनूपपुर, 22:26 बजे अम्लाई, 22:37 बजे बुढ़ार, छादा, शहडोल, कटनी, अमदारा, मैहर व सतना रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 05:55 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी में रीवा से 22:15 बजे छूटकर 23:10 बजे सतना, 23:48 बजे मैहर और 08:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

हरियाणा के प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में फेक एडमिशन का बड़ा मामला, 4 लाख फर्जी एडमिशन, CBI ने दर्ज किया केस

हरियाणा हरियाणा के प्राइमरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में फेक एडमिशन का बड़ा मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *