Mahakaleshwar Temple Reopen: digi desk/BHN/उज्जैन/ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे से भक्तों के लिए खोल दिए गए। भगवान महाकाल के दर्शन को सुबह 5 बज से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लाइन लग गई। कई भक्त यहां दो दिन पहले से होटलों में आकर रुके रहे। महाकाल मंदिर के साथ हरसिद्धि और मंगलनाथ मंदिर में भी आज से भक्तों का प्रवेश शुरू हो गया है।
महाकाल मंदिर में रात आठ बजे तक सात स्लाट में 3500 भक्तों को अग्रिम बुकिंग के आधार पर दर्शन करवाए जा रहे हैं। गर्भगृह व नंदी हाल में दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित है। श्रद्धालुओं को वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र अथवा 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। जिन श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग नहीं कराई हैं, वे 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट खरीदकर भगवान के दर्शन कर सकते हैं।