Bhikangaon district CEO hanged himself: digi desk/BHN/भीकनगांव/खरगोन भीकनगांव जनपद पंचायत के सीइओ राजेश बाहेती ने रविवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की सूचना रविवार रात 11 बजे के आसपास लगी। इसकी सूचना लगते ही थाना प्रभारी जगदीश गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पंचनामा बनाया। इस दौरान एसडीएम एलएल अहिरवार, तहसीलदार देवकुवर सोलंकी सहित जनपद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जांच के लिए पहुंचेगी एफएसएल टीम
रात को हुई घटना के बाद सोमवार सुबह घटना स्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंचेगी। थाना प्रभारी गोयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्य जुटाने पुलिस टीम लगी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सीइओ बाहेती का व्यवहार सहज और सरल था। उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिए। बाहेती इंदौर के रहने वाले थे। घटना के बाद स्वजनों को सूचना दे दी गई। शव का पोस्टमार्टम भीकनगांव अस्पताल में ही होगा।