Sunday , November 24 2024
Breaking News

Sunday Unlock in MP: मध्य प्रदेश में रविवार भी हुआ अनलाक, नाइट कर्फ्यू बरकरार

Sunday Unlock in MP: digi desk/BHN/भोपाल/  मध्य प्रदेश में अब रविवार का लाकडाउन नहीं रहेगा। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद लिया गया, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू फिलहाल पूरे प्रदेश में यथावत लागू रहेगा। शनिवार को कोरोना नियंत्रण की समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि 35 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज पाजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या मात्र 46 है। वर्तमान में प्रदेश में महज 927 सक्रिय मरीज ही उपचाररत हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना अब नियंत्रण में है। मध्य प्रदेश देश में 31वें स्थान पर है। सात दिन की पाजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। इस स्थिति के बाद भी प्रदेश में कोरोना के टेस्ट कम नहीं होने दिए जाएंगे। प्रतिदिन 80 हजार टेस्ट आवश्यक रूप से किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना खत्म नहीं हुई है। इसलिए प्रदेश के कोने-कोने में टेस्टिंग और ट्रेसिंग से तत्काल संक्रमण की पहचान और उस पर नियंत्रण करना संभव होगा। हमारा प्रयास यह हो कि हम संक्रमण के प्रत्येक प्रकरण के कारणों की पहचान करें।

 

About rishi pandit

Check Also

घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था, 13 लोग बीमार, इसकी फसल खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत

कटनी उमरिया में कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *