Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP Board Result 2021: हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का फार्मूला एक बार फिर अटक गया

MP Board Result 2021:digi desk/BHN/ भोपाल/हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का फार्मूला एक बार फिर अटक गया है। इस बार कॉमर्स संकाय के कारण ऐसी स्थिति बनी है। दरअसल, जिस हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के आधार पर हायर सेकंडरी का परिणाम तैयार करने पर विचार चल रहा है। उसमें कॉमर्स विषय ही नहीं है इसलिए कॉमर्स के विद्यार्थियों को किस आधार पर अंक दिए जाएं, यह परिणाम का फार्मूला तय करने के लिए गठित मंत्री समूह तय ही नहीं कर पा रहा है।

बुधवार को मंत्री समूह की बैठक में एक राय नहीं बनी, तो अब समूह में शामिल मंत्रियों के सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ही अंतिम निर्णय लेंगे।

प्रदेश में हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम का फार्मूला तय करने में कई तरह की परिस्थितियां आड़े आ रही हैं। सरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) का फार्मूला इसलिए नहीं अपना सकती, क्योंकि प्रदेश में पिछले साल 11वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं हुई और इस साल कुछ स्कूलों में 12वीं की तिमाही और छमाही परीक्षा हुई भी, तो विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं ही जमा नहीं कीं। प्रायोगिक कार्य भी नहीं हुए।

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि अंक कैसे दें? जैसे-तैसे हाईस्कूल 2018-19 की परीक्षा के आधार पर परिणाम तैयार करने पर सहमति बन रही थी, तो उसमें कॉमर्स का पेच आ गया। बुधवार को कई घंटे की माथपच्ची के बाद भी मंत्री समूह तय नहीं कर पाया कि परिणाम किस आधार पर दिया जाए। समूह में शामिल खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्रियों ने सुझाव दिए हैं। इन्हें मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

घूरा विद्यालय में विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने छात्र छात्राओं को वितरण की साइकिल

बमीठा. राजनगर विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने शा उ मा विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिलें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *