Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP Coronavirus Update : प्रदेश में 318 सैंपल में डेल्टा वेरिएंट मिला, 56 में अल्फा और 6 में डेल्टा प्लस की पुष्टि

MP Coronavirus Update: digi desk/BHN/भोपाल/ कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के रेंडम सेंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग करा रहा है। एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) को नवंबर 2020 से अब तक करीब 2025 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1219 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। प्रदेश में अब तक 380 सैंपल में तीन प्रकार के वेरिएंट मिले हैं। सबसे ज्यादा 318 सेंपल में डेल्टा (बी.1.617.2) भारतीय वेरिएंट मिला है।

56 नमूनों की सिक्वेंसिंग में अल्फा (बी.1.1.7) यूके वेरिएंट और 6 सेंपल्स की जांच में डेल्टा प्लस (एवाई.1) भारतीय वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो हर पखवाड़े (15 दिनों में) में प्रदेश के 25 जिलों से करीब 150 सेंपल एनसीडीसी में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। 25 जिलों को 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की बतौर सेंटिनल लैब लिंक करके सेंपलिंग कराई जा रही है। कोरोना के गंभीर मरीजों, लंबे समय से अस्पतालों में भर्ती, टीकाकरण के बाद संक्रमित, दोबारा संक्रमित मरीजों के सेंपल जिलों से आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आने पर सेंटिनल लैब को भेजे जाते हैं। सेंटिनल लैब्स से रेंडम 15-15 सेंपल्स को एनसीडीसी भेजा जा रहा है। जांच के बाद रिपोर्ट संबंधित जिले को एनसीडीसी से भेजी जा रही है। जिन मरीजों के सेंपल में म्यूटेशन मिलता है उनकी कॉन्टेक्ट टे्रसिंग कराई जा रही है।

मप्र में मिले वेरिएंट ऑफ कंसर्न के केस

वेरिएंट प्रथम केस वाला देश केस

  • अल्फा यूके 56
  • डेल्टा भारत 318
  • डेल्टा प्लस भारत 380
  • कुल – 380

मप्र के जिलों में मिले नए वेरिएंट के केस

    जिला -अल्फा- डेल्टा डेल्टा+
  • भोपाल- 16- 114- 02
  • इंदौर -30 -44- 00
  • ग्वालियर- 09 -37- 00
  • उज्जैन 00 28 02
  • रतलाम -00- 25- 00
  • दतिया- 00- 24- 00
  • विदिशा- 00 -08- 00
  • रायसेन -00- 06- 01
  • सागर- 01- 04- 00
  • शिवपुरी- 00- 05 -00
  • टीकमगढ़- 00-05-00
  • बैतूल- 00- 05- 00
  • राजगढ़ -00 -04 -00
  • होशंगाबाद- 00- 02- 00
  • सीहोर -00 -02- 00
  • जबलपुर- 00- 01 -00
  • गुना -00- 01- 00
  • मुरैना- 00- 01- 00
  • छतरपुर- 00- 01 -00
  • आगर मालवा -00- 01- 00
  • अशोकनगर -00- 00- 01
  • कुल- 56- 318- 06

About rishi pandit

Check Also

घर में कोदो की बनाई रोटी का सेवन किया था, 13 लोग बीमार, इसकी फसल खाने से हुई थी 10 हाथियों की मौत

कटनी उमरिया में कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *