दमोह,भासकर हिंदी न्यूज़/ कोतवाली थाना के बजरिया आठ सीता बावड़ी के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा घर के बाहर खड़े दो सवारी ऑटो और मैजिक में आग लगा दी। जिसमें दो वाहन पूर्णतः जल चुके हैं और तीसरा वाहन आधा जला है। सुबह पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो सगे भाई रसीद खान व फरीद खान ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। रात के समय यह अपने वाहन घर के बाहर ही खड़े करते हैं। मंगलवार की रात इनके दो सवारी ऑटो और एक सवारी मैजिक वाहन घर के बाहर खड़ा था। देर रात अज्ञात लोगों ने तीनों वाहनों में आग लगा दी। आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोग बाहर निकले और वाहन मालिक को सूचित कि या और आग बुझाने का प्रयास कि या, लेकि न आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक मैजिक वाहन व एक सवारी ऑटो पूर्ण रुप से चल चुका था और तीसरा ऑटो आधा जला था जिसकी आग किसी तरह बुझाई गई। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एक त्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्व काफी सक्रिय हैं। पहले भी इनके द्वारा चोरी की जाती थी ऑटो के टायर चुराए जाते थे, फिर बैटरी चोरी हुई और उसके बाद ऑटो में आग लगाई जाने लगी। ऑटो मालिक रसीद और फरीद का कहना है उनके परिवार का खर्च इन ऑटो से चलता था। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है जिससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया।