Tuesday , July 9 2024
Breaking News

‘देश को पहली बार मिला ऐसा झगड़ालू प्रधानमंत्री’, घर-घर राशन पर फिर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने

Arvind Kejriwal: digi desk/BHN/नयी दिल्ली/ घर-घर राशन योजना (Ghar Ghar Ration Yojana) पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार और केंद्र सरकार में एक बार फिर ठन गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनकी घर-घर राशन योजना को शुरू नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर वक्त झगड़ा करने पर आमादा है। कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र की ओर से रोका जा रहा है। बता दें कि इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी आज केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाये हैं।

पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं होता है। ट्विटर, लक्षद्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर-घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की चिट्ठी आयी है। बेहद पीड़ा हुई। ऐसे-ऐसे कारण देकर हर घर राशन योजना को खारिज कर दिया गया। कहा गया कि राशन की गाड़ी ट्रैफिक में फंस गयी या खराब हो गयी तो क्या होगा। केंद्र ने सवाल पूछा है कि आप तीसरी मंजिल पर राशन कैसे पहुंचायेंगे। केजरीवाल ने कहा कि 21वीं सदी में भारत चांद पर पहुंच गया और केंद्र सरकार अभी तक तीसरी मंजिल पर ही अटकी हुई है।

केंद्र पर क्या आरोप लगाया मनीष सिसोदिया ने

केजरीवाल के ट्वीट के ठीक बाद मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की जनता को राशन पहुंचाने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। ऐसे में केंद्र का इसपर रोक लगाना कानूनी रूप से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के समय पिज्जा और अन्य सामान घर-घर डिलिवरी हो रहे हैं, ऐसे में राशन की होम डिलिवरी क्यों नहीं हो सकती।

सिसोदिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के घरों तक राशन नहीं पहुंचाने के लिए कई बहाने लगाये हैं। बहाना नंबर एक यह है कि राशन पहुंचाने का प्राइज क्या होगा। दूसरा बहाना बनाया कि जिसके घर राशन जायेगा, उसका पता कैसे चलेगा। इसी प्रकार तीसरा बहाना बनाया कि तंग गलियों में राशन कैसे पहुंचेगा। मोदी ने चौथा बहाना बनाया कि तीसरी मंजिल पर राशन कैसे पहुंचाया जायेगा। पांचवां बहाना बनाया कि किसी ने एड्रेस चेंज कर लिया तो राशन कैसे पहुंचेगा।

सिसोदिया ने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने कई फनी बहाने भी बनाए। जैसे ट्रैफिक में गाड़ी फंस गयी या खराब हो गयी तो राशन कैसे पहुंचाया जायेगा। हम कहते हैं जिन गलियों में पिज्जा पहुंच सकता है, वहां राशन क्यों नहीं पहुंचता है। सिसोदिया ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा देखा है कि एक प्रधानमंत्री एकदम झगड़ालू व्यक्ति हैं। ये ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो किसी राज्य के मुख्य सचिव से भी झगड़ा करते हैं। इनके पास लिस्ट है कि आज किससे झगड़ना है।

About rishi pandit

Check Also

कुलगाम में अलमारी के पीछे बंकर में छिपे थे 4 आतंकी, वीडियो वायरल

कुलगाम जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा आतंकवादियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाए जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *