Friday , November 29 2024
Breaking News

Unique Celestial Event: आठ राज्यों का होगा 21 जून को सूर्य से सामना, जानिये क्‍या है यह घटना

Unique Celestial Event: digi desk/BHN/इंदौर/ 21 जून को आठ राज्यों का सूर्य से सामना होगा, वहीं मध्यप्रदेश के 14 जिलों के ठीक ऊपर होंगे सूर्यदेवता। इस दिन पौधे देंगे देर तक ऑक्सीजन और गुड इवनिंग कहने के लिये करना होगा लंबा इंतजार।

केंद्र सरकार की राष्‍ट्रीय अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूमध्यरेखा के उत्तर में 23.5 एल्टीट्यूड पर स्थित पृथ्वी के 16 देशों से और भारत के 8 राज्यों में और मध्यप्रदेश के 14 जिलों से होकर गुजरने वाली कर्क रेखा के ठीक उपर 21जून को सूर्य आ रहा है। इस कारण उत्तरी गोलार्द्ध में आज दिवस की अवधि सबसे लंबी तथा रात्रि सबसे छोटी होगी।

सारिका ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया तथा शहडोल जिलों में से होकर जाने वाली इस काल्पनिक रेखा पर सूर्य की उत्तरायण यात्रा का अंतिम दिन होगा। कल से सूर्य वापस दक्षिण दिशा की ओर जाने का आभास होगा। इसे दक्षिणायन कहा जाता है।

सारिका ने बताया कि भूमघ्य रेखा के 23.43 डिग्री उत्तर में स्थित इस काल्पनिक रेखा का नामकरण लगभग दो हजार साल पहले किया गया था। जब इसका नामकरण किया गया था तब सूर्य कर्क तारामंडल में था। पृथ्वी के प्रसेशन ऑफ इक्‍वेनाक्‍स की घटना के कारण अब इस समय सूर्य वृषभ तारामंडल में रहता है। अगर आज इस रेखा का नामकरण किया जाता तो इसे वृषभ रेखा नाम दिया जा सकता था।

सारिका ने जानकारी दी कि विश्व की दो नदियां कांगो तथा माही कर्क रेखा को दो बार पार करती हैं। जिनमें से एक मध्यप्रदेश की माही नदी है। यह मध्यप्रदेश के धार जिले से आरंभ होकर कर्क रेखा को काटती हुई राजस्थान की तरफ जाती है वहां से यह गुजरात में प्रवेश करके पुनः कर्क रेखा को काटती है। सारिका ने कहा कि आक्सीजन तथा उर्जा देने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये सूर्य प्रकाश जरूरी घटक होता है। इसलिये पौधे देर तक आक्सीजन देंगे और विटामिन डी देने वाले सूर्य को पाइये अपने बीच साल के सबसे लम्बे समय तक। सोमवार को सूर्य देर तक आकाश में बना रहेगा इसलिये गुडइवनिंग कहने के लिये साल का सबसे लंबा इंतजार करना होगा।

भारत के 8 राज्य जिनमें से होकर कर्क रेखा गुजरती है

मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि है।

विश्व के 16 देश जिनमें से कर्क रेखा गुजरती है

बहामास, इजिप्ट, सउदी अरेबिया, चीन, अल्जेरिया, नाइजर, लीबिया, दुबई, ओमान, बंगलादेश, भारत, म्यांमार, ताईवान, मेक्सिको, मारिटानिया, माली आदि।

अलग-अलग शहरों के अनुसार विवरण

  • उज्जैन में सूर्य प्रातः 5 बजकर 41 मिनिट में उदित होकर शाम 7 बजकर 15 मिनिट पर अस्त होगा। इस प्रकार दिवस 13 घंटे 33 मिनट और 42 सेकंड का होगा जो कि साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • भोपाल में सूर्य प्रातः5 बजकर 35 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजकर 9 मिनिट पर अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 34 मिनट और 2 सेकंड का होगा जो कि साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • होशंगाबाद में सूर्य प्रातः 5 बजकर 34 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजकर 06 मिनिट पर अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 31 मिनट और 53 सेकंड का होगा जो कि जिले के लिये साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • इंदौर में सूर्य प्रातः 5 बजकर 42 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजकर 14 मिनिट पर अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 31 मिनट और 44 सेकंड का होगा जो कि नगर के लिये साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • खरगोन में सूर्य प्रातः 5 बजकर 47 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजकर 13 मिनिट पर अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 26 मिनट और 34 सेकंड का होगा जो कि नगर के लिये साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • झाबुआ में सूर्य प्रातः 5 बजकर 47 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजकर 19 मिनिट पर अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 31 मिनट और 57 सेकंड का होगा जो कि नगर के लिये साल का सबसे लंबा दिवस होगा।
  • छिंदवाड़ा में सूर्य प्रातः 5 बजकर 31 मिनिट उदित होकर शाम 7 बजे अस्त होगा इस प्रकार दिवस 13 घंटे 28 मिनट और 57 सेकंड का होगा जो कि नगर के लिये साल का सबसे लंबा दिवस होगा।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *