Monday , November 25 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे टीकाकरण महा-अभियान का शुभारम्भ सोमवार को, सभी तैयारियां पूर्ण

उत्सव के माहौल में अब जिले के 247 केन्द्रों से शुरू होगा अभियान 

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे प्रदेशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान का शुभारंभ जिले के 247 टीकाकरण केंद्रों पर प्रातः 10 बजे उत्सवी माहौल में किया जाएगा। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले के सभी 247 टीकाकरण केंद्रों में सभी तैयारियां और व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन टीकाकरण केंद्रों को 9 सेक्टर में बांटकर जोनल और सेक्टर अधिकारी तथा टीकाकरण दलों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। महा-अभियान के शुभारंभ अवसर पर 21 जून को प्रत्येक केंद्र में 100 से 150 के मान से कुल 30 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 21 जून से 30 जून तक 7 टीकाकरण दिवसों में जिले के सवा लाख नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि महा-अभियान के प्रथम दिवस के लिए 34 हजार से अधिक टीके की डोज प्राप्त हो चुकी है। अभी टीकाकरण के लिए पर्याप्त डोज क्रमशः आने वाली है। सभी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रेरक का चयन कर लिया गया है। टीकाकरण केन्द्रों को सभी आवश्यक सुविधाओं से पूर्ण करते हुये गुब्बारों से सजाया गया है। सतना शहर में 42 टीकाकरण केंद्र, विकासखंड मैहर में 28, मझगवां में 30, नागौद में 27, सोहावल में 23, उचेहरा में 26, रामपुर बघेलान में 25 अमरपाटन में 25 और रामनगर में 21 केन्द्र बनाये गये हैं।

सतना शहर में 42 टीकाकरण केन्द्र

सतना शहर में नगर निगम अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन के लिये 42 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें जिला अस्पताल, जिला अस्पताल आई.पी.पी.-6, प्राथ.स्वा.केन्द्र धवारी, टिकुरिया टोला, हनुमान नगर, सिंधी कैम्प, संजीवनी क्लीनिक कामता टोला, संजीवनी क्लीनिक बरदाडीह, संजीवनी क्लीनिक पतेरी, संजीवनी क्लीनिक उतैली, शा. कन्या हाई स्कूल धवारी, शा. व्यंकट क्र-1 सतना, शा. व्यंकट क्र -2 सतना, शा. माध्यमिक शाला खूथी, शा. विद्यालय टिकुरिया टोला, शा. कन्या स्कूल सिंधी कैंप, मंगलम भवन हनुमान नगर, शासकीय स्कूल उमरी केन्द्र क्रमांक-9, शास. स्कूल बगहा, शास. स्कूल कामता टोला, सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर, शास. माध्यमिक स्कूल महदेवा, विनयाक स्कूल पौराणिक टोला, प्रियदर्शनी स्कूल मुख्त्यारगंज, गुरूकुलम स्कूल, शास. स्कूल कोलगवां, शास. प्राइमरी स्कूल गढ़िया टोला, पीजी कॉलेज गहरानाला सतना, शास. कन्या कॉलेज सतना, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी शेरगंज, शास. पॉलीटेक्निक कालेज सतना, समदड़िया भवन कृपालपुर वार्ड नं.-16, सिंधी धर्मशाला वार्ड नं.-25, बिरला हॉस्पिटल सतना, पाठक नर्सिंग होम, नाहर नर्सिंग होम, आयुष्मान हॉस्पिटल, सार्थक हॉस्पिटल, अजय मार्वल्स प्लॉट नं.-19 इंडस्ट्रियल एरिया सतना, लाइफ केयर हॉस्पिटल नजीराबाद एवं रेल्वे सतना में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

मैहर में 28 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

इसी प्रकार विकासखंड मैहर अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 28 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें सिविल अस्पताल मैहर, सामु.स्वा.केन्द्र अमदरा, प्राथ. स्वा.केन्द्र बदेरा, घुनवारा, सभागंज, उप.स्वा.केन्द्र आमातारा, सोनवारी, लटागांव, ग्राम पंचायत भवन शारदा पट्टी नादन, आंगनवाडी केन्द्र करतहा, उप.स्वा.केन्द्र जरियारी, शा. विवेकानंद महाविद्या. मैहर, शा. उत्कृष्ट विद्यालय मैहर, शा.मा. शाला हरनामपुर, कार्यालय नगर पालिका मैहर, उप. स्वाकेन्द्र गोबरी, पकरिया, सरलानगर, डेलहा, मड़ई, पहाड़ी, भेंड़ा, तिलौरा, पोड़ी, मतवारा, हरदुआ कला, उप स्वास्थ्य केन्द्र झुकेही एवं सरलानगर सीमेंट फैक्ट्री मैहर में टीकाकरण किया जायेगा।

उचेहरा में 26 और नागौद में 27 टीकाकरण केन्द्र

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड उचेहरा में 26 और नागौद विकासखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 27 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड उचेहरा अंतर्गत उप. स्वा.केन्द्र पतौरा, भटनवारा, लोहरौरा, गुढा, श्यामनगर, पिथौराबाद, सामु.स्वा.केन्द्र उचेहरा, प्राथ. स्वा.केन्द्र परसमनियां, बाबूपुर, कुलगढी, अटरा, बिहटा, शा. गांधी हा.से.स्कूल उचेहरा, पंचायत भवन गोबरांव खुर्द, धनेह, करही कला, गड़ौली, शासकीय स्कूल इचौल, पंचायत भवन मौहार, तिघरापाठा, मानिकपुर बड़ा, जाखी, शास. प्राथ. शाला बरेठिया उबारी, शास.प्राथ शाला वार्ड क्रमांक-1 रेल्वे स्टेशन के पास, शास. प्राथ. शाला/आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्र.-12 रामदेवालय, शास. वैदेही प्राथ. शाला पुस्तकालय गढ़ी टोला एवं सामु. स्वा. केन्द्र उचेहरा तथा विकासखंड नागौद अंतर्गत सामु.स्वा.केन्द्र नागौद, उप स्वा.केन्द्र दुरेहा, चुनहा, कचलोहा, झिगोंदर, आमा, रीछुल, मढीकला, प्राथ. स्वा.केन्द्र जसो, सिंहपुर, अमकुई, उसरार, रौंड़, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय नागौद, आं.वा.केन्द्र क्र-1 इन्दिरानगर नागौद, उप. स्वा.केन्द्र रहिकवारा, गंगवरिया, सितपुरा, उप. स्वा.केन्द्र शिवराजपुर, उप स्वा. केन्द्र मड़ई, मौहारी, वसुधा, बाबूपुर, महतैन, उमरी, हरदुआ एवं पीपल चौराहा शहर नागौद में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

सोहावल में 23 और रामनगर में 21 टीकाकरण केन्द्र

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड सोहावल में 23 और रामनगर विकासखंड में 21 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। विकासखंड सोहावल अंतर्गत सामु. स्वा.केन्द्र कोठी, शा.उ.मा.वि. कोठी, प्राथ. स्वा.केन्द्र सोहावल, रैगांव, कुआं, डगडीहा, माधवगढ़, घूरडांग, बरहना, भुमकहर, सगमनियां, उप. स्वा.केन्द्र भरजुना, झाली, बराकला, नैना कोठी, पवैया, करसरा, मुड़हा, हाटी, सकरिया, पतौड़ा, धौरहरा एवं जेपी सीमेंट बाबूपुर तथा विकासखंड रामनगर अंतर्गत सामु. स्वा.केन्द्र रामनगर, शा. कन्या हा.से. विद्यालय रामनगर, जनपद पंचायत रामनगर, प्राथ. स्वा.केन्द्र बड़वार, बड़ा इटमा, मर्यादपुर, बूढाबाउर, सामु.स्वा.केन्द्र देवराजनर, आंगनवाडी केन्द्र जिगना, उप. स्वा.केन्द्र हिनौती, आंगनवाडी केन्द्र कैथहा, उप. स्वा.केन्द्र अरगट, उप. स्वा.केन्द्र मिरगौती, पंचायत भवन मनकहरी, सोनाड़ी, कर्रा, उप स्वा. केन्द्र हिनौता, सेमरिया मिरचौही, गुलवार गुजारा, माध्यमिक शाला शाहपुरा एवं आंगनवाड़ी केन्द्र कुदरीखुर्द में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

रामपुर बघेलान और अमरपाटन में 25-25 टीकाकरण केन्द्र

विकासखंड रामपुर बघेलान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो एवं विकासखंड अमरपाटन में 25-25 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत सामु.स्वा.केन्द्र रामपुर बघेलान, शा. उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर बघेलान, प्राथ. स्वा.केन्द्र सज्जनपुर, छिबौरा, चूंदखुर्द, सेलहना, गोरइया, कोटर, उप. स्वा.केन्द्र चोरमारी, सिजहटा, खम्हरिया, चोरहटा, अबेर, तपा, जमुना, बेला, उप. स्वा.केन्द्र दलदल, सतरी, घोरकाट, लखनवाह, गुड़हरू, कृष्णगढ़, खुखड़ा, बर्ती एवं महिदल तथा विकासखंड अमरपाटन अंतर्गत सिविल अस्पताल अमरपाटन, शा. उत्कृष्ट विद्यालय अमरपाटन, सामु.स्वा.केन्द्र मुकुंदपुर, प्राथ. स्वा.केन्द्र ताला, भीषमपुर, मझगवां, झिन्ना, सन्नेही, उप. स्वा.केन्द्र खरमसेंडा, कठहा, प्राथ. स्वा.केन्द्र बहेलियाभाट, उप स्वा. केन्द्र ओबरा, ग्राम पंचायत भवन मगराज, गोरा, कुम्हारी, रामगढ़, भड़रा (बिछिया), पोड़ी कला, ग्राम पंचायत भवन इटमा खजुरी, उप स्वा. केन्द्र मौहारी कटरा, बेला, ग्राम पंचायत भवन ककरा, परसवाही एवं पगरा में टीकाकरण महा-अभियान ंअतर्गत कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।

मझगवां में इन 30 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

कोविड वैक्सीनेशन के महा-अभियान में विकासखंड मझगवां में 30 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें विकासखंड मझगवां अंतर्गत सामु.स्वा.केन्द्र मझगवां, ग्राम पंचायत भवन मझगवां, प्राथ. स्वा.केन्द्र बरौधा, बिरसिंहपुर, पगार खुर्द, कारीगोही, रिमारी, बैरहना, जैतवारा, खुटहा, नयागांव चित्रकूट, धारकुण्डी अस्पताल, उप. स्वा.केन्द्र पिण्ड्रा, खोही, महतैन, जमुआनी, शा. हा.स्कूल बिरसिंहपुर, उप. स्वा.केन्द्र नकैला, पालदेव, चितहरा, उप. स्वा.केन्द्र किटहा, झरी, हिरौंदी, ग्राम पंचायत भवन नयागांव खुटहा के पास, प्रतापपुर, आंगनवाड़ी केन्द्र केल्हौरा, शास. स्कूल पाथरकछार, ग्राम पंचायत भवन तुर्रा, शास. स्कूल चौराहा एवं ग्राम पंचायत भवन तिघरा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *