Internet service will be avilable in villages without interruption: digi desk/BHN/ केंद्र सरकार ने एक बड़ी प्लानिंग की है। अब गांवों में इंटरनेट के रखरखाव और निगरानी की जिम्मेदारी ग्रामीण युवाओं के पास होगी। इस काम के लिए लाखों युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर और टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच करार हुआ है। ट्रेनिंग प्राप्त होने पर युवाओं को ऑप्टिकल फाइबर की देखरेख का काम करना होगा।
इससे ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वहीं ट्रेनिंग से यह लाभ होगा की गांव में इंटरनेट बिना रुकावट चलेगा। इंटरनेट में खराबी होने पर युवा ही ठीक कर देंगे। कॉमन सर्विस सेंटर अकादमी ग्रामीण को प्रशिक्षित करेगी। युवाओं को ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े कई काम सिखाएं जाएंगे। बता दें फिलहाल दस हजार से अधिक ग्रामीण कॉमन सर्विस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वह इंटरनेट की देखरेख का काम में कर रहे हैं।
सीएससी के सीईओ संजय कुमार राकेश ने कहा कि हम गांव में उद्यमियों और युवाओं के बीच कौशलयुक्त टीम को खड़ा करना चाहते हैं। इससे भारतनेट कार्यक्रम को गति मिलेगी।